सीएसआइआर- सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिसीनल एवं एरोमैटिक प्लांट्स (सीआइएमएपी), लखनऊ ने विभिन्न सरकारी एजेंसियों द्वारा प्रायोजित सीएसआइआर नेटवर्क स्कीम, ग्रांट-इन-ऐड प्रोजेक्ट्स एवं अन्य परियोजनाओं के लिए प्रोजेक्ट असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार अपने आवेदन व आवश्यक दस्तावेजों के साथ 03 जनवरी 2017 को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
अधिसूचना विवरण
विज्ञापन सं.: पीए-जनवरी-2017
महत्वपूर्ण तिथि
इंटरव्यू की तिथि: 3 जनवरी 2017
पदों का विवरण
- पीए II: 3 पद
- पीए III: 2 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता व अनुभव:
- पीए II: बॉयोटेक्नोलॉजी/एग्रीकल्चरल साइंसेस/बॉटनी/प्लांट ब्रीडिंग/प्लांट साइंसेस/लाइफ साइंसेस /माइक्रोबायोलॉजी/बॉयोकेमिस्ट्री/लाइफ साइंसेस आदि में एमएससी/एमटेक.
- पीए III: प्लांट साइंसेस / लाइफ साइंसेस /माइक्रोबायोलॉजी/बॉयोटेक्नोलॉजी/प्लांट पैथोलॉजी में एमएससी/एमटेक के साथ मॉलेक्यूलर बॉयोलॉजी में प्रोजेक्ट असिस्टेंट के रूप में दो वर्ष का अनुभव.
आयु सीमा:
- पीए II: 30 वर्ष
- पीए III: 35 वर्ष
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार अपने आवेदन व आवश्यक दस्तावेजों के साथ 03 जनवरी 2017 को सुबह 9.30 बजे से आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल सकते हैं. इंटरव्यू का वेन्यू है – सीएसआइआर-सीआइएमएपी, कुकरैल पिकनिक स्पॉट रोड, लखनऊ -226015.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation