सीएसआईआर-इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन बायो-रिसोर्स टेक्नोलॉजी (आईएचबीटी) ने वरिष्ठ साइंटिस्ट एवं सीनियर टेक्निकल ऑफिसर और जूनियर इंजीनियर के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 05 जून 2017तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
विज्ञापन सं. : 16/2016
महत्त्वपूर्ण तिथि :
•आवेदन-पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि :05जून 2017
पदों का विवरण :
•सीनियर साइंटिस्ट / साइंटिस्ट : 19 पद
•सीनियर टेक्निकल ऑफिसर/टेक्निकल असिस्टेंट और जूनियर इंजीनियर: 04 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
•वरिष्ठ वैज्ञानिक: अभ्यर्थियों ने एमबीए के साथ बीटेक/एमएससी की होनी चाहिए और उन्हें 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए. या एमई/एमटेक के साथ 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए. या पीएचडी (विज्ञान) के साथ 2वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
अन्य पदों के पात्रता-मानदंडों की जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें.
आयु-सीमा :
•सीनियर साइंटिस्ट: इस पद के लिए ऊपरी आयु-सीमा 37 वर्ष है.
•साइंटिस्ट : इस पद के लिए ऊपरी आयु-सीमा32वर्ष है.
•सीनियर टेक्निकल ऑफिसर : इस पद के लिए ऊपरी आयु-सीमा 40वर्ष है.
•टेक्निकल असिस्टेंट और जूनियर इंजीनियर : इस पद के लिए ऊपरी आयु-सीमा 28वर्ष है.
आवेदन-शुल्क :
आवेदकों को “निदेशक, सीएसआईआर–आईएचबीटी” के नाम आहरित और पालमपुर, हिमाचल प्रदेश, एसबीआई– बैंक कोडनं. 03632 पर देय डिमांडड्राफ्टके रूप में रु.100/- का भुगतान करना होगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन-पत्र 05 जून 2017तक प्रशासनिक अधिकारी,सीएसआईआर-इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन बायो-रिसोर्स टेक्नोलॉजी, पोस्ट बॉक्स नं. 06, पालमपुर–176061 (हिमाचल प्रदेश)को स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक से भेज सकते हैं.
सातवाँ वेतन आयोग: सैन्यकर्मियों को मई माह से मिलेगा एरियर के साथ बढ़ा वेतन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation