ऑर्डनेंस डिपो किला, इलाहबाद ने ट्रेड्स मेट, एलडीसी सहित अन्य 152 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों के भीतर अर्थात 10 मई 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां:
• आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि: विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों के भीतर अर्थात 10 मई 2017 तक
• दूरदराज के क्षेत्रों के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि: विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 28 दिनों के भीतर
रिक्ति विवरण:
1. मटेरियल असिस्टेंट : 6 पद
2. लोअर डिवीजन क्लर्क: 23 पद
3. सिविलियन मोटर ड्राईवर (सामान्य ग्रेड): 1 पद
4. फायरमैन: 5 पद
5. टेली ऑप्टर: 1 पद
6. वेंडर: 4 पद
7. मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) (मैसेंजर): 1 पद
8. मैसेन्जर: 1 पद
9. सफाईवाला: 3 पद
10. ट्रेड्स मेट,: 107 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता
• मटेरियल असिस्टेंट: किसी भी विषय में स्नातक या मटेरियल मैनेजमेंट / इंजीनियरिंग या किसी संकाय में डिप्लोमा होना चाहिए इसके साथ ही अन्य पदों से संबंधित शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना पर क्लिक करें.
चयन प्रक्रिया:
योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक / व्यावहारिक / स्किल टेस्ट / टाइपिंग टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर चुना जाएगा.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए अपना आवेदन आवश्यक दस्तावेजों के साथ इस पते पर 10 मई 2017 तक भेज सकते हैं- कमांडेंट ऑर्डनेंस डिपो फोर्ट, इलाहाबाद (यूपी) पिन – 211005.
*
---
अन्य रिक्तियां
डाक विभाग में 12500 ग्राम डाक सेवक, पोस्टमैन पदों की वेकेंसी; विभिन्न सर्किलों मे रिक्तियों की लिस्ट
20000 जॉब्स स्नातकों (BA, BSc, BCom व अन्य) के लिए; पुलिस, टीचर, हाइकोर्ट व अन्य वेकेंसी
20000 जॉब्स ग्रामीण परिवेश की इच्छा रखने वालों के लिए; योग्यता 10वीं व ग्रेजुएट, अंतिम तिथि 6 मई
दिल्ली पुलिस व CAPF में 2221 सब-इंस्पेक्टर (SI, ASI) के पदों के लिए ऐसे करें अप्लाई; स्नातक योग्यता
6027 टीचर जॉब्स; प्राइमरी स्कूलों में हिंदी, साइंस एवं विभिन्न विषयों के लिए भर्ती
Comments
All Comments (0)
Join the conversation