कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस एवं सीएपीएफ में SI, ASI एवं अन्य रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 15 मई 2017 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या- : F.No./3/2/2017-P&P-II
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 15 मई 2017(शाम 5 बजे तक)
परीक्षा (पेपर-1) की तिथि- 30 जून से 7 जुलाई 2017
परीक्षा(पेपर-2) की तिथि- 8 सितम्बर 2017
SSC SI ASI CAPF 2017: पदों और रिक्तियों का नाम
पदों का विवरण:
सब-इंस्पेक्टर(दिल्ली पुलिस)(पुरुष)- 616 पद
सब-इंस्पेक्टर(दिल्ली पुलिस)(महिला)- 256 पद
सब इंस्पेक्टर(जीडी)(सीएपीएफएस)(पुरुष)- 697 पद
सब इंस्पेक्टर(जीडी)(सीएपीएफएस)(महिला)- 89 पद
असिस्टेंट सब- इंस्पेक्टर(एक्स)(सीआईएसएफ)(पुरुष)- 507
असिस्टेंट सब- इंस्पेक्टर(एक्स)(सीआईएसएफ)(महिला)- 56 पद
सब- इंस्पेक्टर/असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है. साथ ही साथ उम्मीदवार के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है.
SSC SI ASI 2017: न्यूनतम शारीरिक मानक या परीक्षण (पीएसटी / पीईटी)
शारीरिक मानदंड
|
पुरुष |
महिला |
ऊंचाई |
170 सेमी(सामान्य)(162.5(एसटी)(165(आरक्षित श्रेणी) |
157 सेमी(154 एसटी के लिए)(155 अन्य आरक्षित श्रेणी के लिए) |
सीना |
80 (85 फुलाकर) (77/82 एसटी उम्मीदवारों के लिए) |
|
शारीरिक दक्षता मानदंड
पुरुष उम्मीदवारों के लिए-
- 100 दौड़ 16 सेकेण्ड में पूरा करना
- 1.6 किमी. रेस 6.5 मिनट में पूरा करना
- लम्बी कूद: 3.65 मीटर 3 प्रयास में
- ऊँची कूद: 1.2 मीटर 3 प्रयास में
- शॉट पुट (16 एलबीएस): 4.5 मीटर 3 प्रयास में
SSC SI ASI परीक्षा 2017: परीक्षा केन्द्रों का विवरण
महिला उम्मीदवारों के लिए-
- 100 मीटर दौड़ 18 सेकंड में पूरा करना
- 800 मीटर रेस 4 मिनट में पूरा करना
- लम्बी कूद: 2.75 मीटर 3 प्रयास में
- ऊँची कूद: 0.9 मीटर 3 प्रयास में
SSC SI ASI CAPF परीक्षा 2017: पूरा परीक्षा पाठ्यक्रम
आयु सीमा:
सब-इंस्पेक्टर पद के लिए उम्मीदवार की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के लिए आयु सीमा में भारत सरकार के नियमानुसार दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया:
फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट के पहले उम्मीदवारों को वैकल्पिक प्रकार के प्रश्नों वाली एक परीक्षा देनी होगी. परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को ही आगे शारीरिक जांच प्रक्रिया के लिए बुलाया जायेगा.
आवेदन कैसे करें:
उम्मीदवार SSC के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई 2017 है.
आवेदन शुल्क:
100 रुपया
रोजगार समाचार (22-28 अप्रैल 2017): 900+नौकरियां, UPSC, IIM, सहित अन्य संगठनों में करें आवेदन
NIMI चेन्नई में डिप्टी जनरल सहित अन्य पदों पर वेकेंसी, करें आवेदन
Comments