सेन्ट्रल साल्ट एण्ड मैरीन केमिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएसएमसीआरआई) ने 02 जेआरएफ/प्रोजेक्ट असिस्टेंट पदों पर भती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 14 फरवरी 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि - 14 फरवरी 2017
इंटरव्यू की तिथि - 14 फरवरी 2017
रिक्तियों का विवरण:
पदों की कुल संख्या - 02
पद का नाम - जेआरएफ/प्रोजेक्ट असिस्टेंट
योग्यता मानदंड - न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों या समकक्ष के साथ एम.एससी. (रसायन शास्त्र). जेआरएफ के लिए केवल नेट/नेट-एलएस/गेट उत्तीर्ण उम्मीदवारों पर ही विचार किया जाएगा.
आयु - 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
आवेदन कैसे करें:
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपने बायोडाटा को ईमेल द्वारा vkshahi@csmcri.res.in पर अग्रिम में भेज सकते हैं और वास्तविक प्रमाणपत्रों और लिखित आवेदन के साथ साक्षात्कार में 14-02-2017 (मंगलवार) को प्रातः 10.00 बजे सेन्ट्रल साल्ट एण्ड मैरीन कैमिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएसएमसीआरआई), जी.बी.मार्ग, भावनगर - 364002 (गुजरात) पर उपस्थित हो सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation