DEE असम टीचर भर्ती 2020: प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय (DEE), असम ने असिस्टेंट टीचर (लोअर एंड अपर प्राइमरी स्कूल) और हिंदी टीचर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य उम्मीदवार DEE, असम की आधिकारिक वेबसाइट www.dee.assam.gov.in पर DEE असम भर्ती 2020 के लिए 12 सितंबर 2020 तक या इससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. DEE असम टीचर भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 सितंबर 2020 है.
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 12 सितंबर 2020
आवेदन की अंतिम तिथि - 26 सितंबर 2020
DEE असम टीचर रिक्ति विवरण:
कुल पद - 5043
एलपी स्कूलों के असिस्टेंट टीचर (निचले और उच्च प्राथमिक विद्यालय), असिस्टेंट टीचर, साइंस टीचर, असमिया भाषा टीचर और यूपी के मणिपुरी भाषा टीचर - 3941
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय, असम के तहत यूपी स्कूलों के हिंदी टीचर- 1102
असिस्टेंट टीचर और हिंदी टीचर पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता:
असिस्टेंट टीचर (यूपीएस) - यूजीसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक और प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा या बी.एड. या डी.एड. (स्पेशल एजुकेशन) या बी.एड. (स्पेशल एजुकेशन) और प्रारंभिक शिक्षा विभाग, असम द्वारा आयोजित यूपीएस के लिए असम टीईटी में उत्तीर्ण होना चाहिए.
साइंस टीचर (यूपीएस) - यूजीसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एससी. और 2 साल का एलीमेंटरी एजुकेशन में डिप्लोमा या बी.एड. या डी.एड. (स्पेशल एजुकेशन) या बी.एड. (स्पेशल एजुकेशन) और प्रारंभिक शिक्षा विभाग, असम द्वारा आयोजित यूपीएस (साइंस और गणित) के लिए असम टीईटी में उत्तीर्ण होना चाहिए.
असिस्टेंट टीचर और हिंदी टीचर पदों के लिए चयन प्रक्रिया:
ईडब्ल्यूएस / ओबीसी / एमओबीसी / एससी / एसटी (पी) / एसटी (एच) / पीडब्ल्यूडी आदि के लिए आरक्षण पर विचार कर मेरिट के क्रम में उम्मीदवारों का चयन होगा.
DEE असम टीचर भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें?
पात्र और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 12 सितंबर से 26 सितंबर 2020 तक ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation