स्वामी विवेकानंद कहा करते थे कि एक स्वस्थ और बलशाली युवा मजबूत कन्धों के साथ अपने अध्ययन और अपने पढ़ाई के प्रति कहीं ज्यादा न्याय कर सकता है...मतलब साफ़ है कि जीवन में अध्ययन से आपका विकास तो होता है लेकिन आपके सर्वांगीन विकास के लिए व्यायाम भी उतना ही आवश्यक है. वैसे तो इस बात के हज़ारों उदाहरण हैं जिन लोगों ने पढाई के साथ साथ अपने संपूर्ण व्यक्तित्व निर्माण को भी स्वयं गढ़ कर दुनिया के सामने एक मिसाल पेश किया लेकिन इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी इसके सबसे सटीक उदहारण हैं जो स्पोर्ट्स में जाने के पहले रेलवे में नौकरी भी किया करते थे.
जी हाँ, विश्व प्रसिद्ध क्रिकेटर महेंद्रसिंह धोनी जिसकी सफलतम कप्तानी ने भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट रेंकिंग में अपने शीर्ष पर पहुंचा दिया, सच यह है कि बुलन्दियों पर खड़ा यह सितारा अपने कैरियर की शुरुआत में रेलवे में टिकट कलेक्टर की जॉब करता था. धोनी एकमात्र ऐसे कप्तान रहे जिन्होंने एक साथ तीन फौरमैट के 50 से भी ज्यादा मैचों में कप्तानी की और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया टेस्ट में नंबर वन बनी. ऐसे में यह कल्पना करना भी मुश्किल है कि भारतीय क्रिकेट का यह दिग्गज कप्तान कभी टीटीई, टिकट कलेक्टर या ट्रेन टिकट निरीक्षक रहा होगा और टिकटों की जाँच की होगी पर यह सच है कि अपने क्रिकेट कैरियर को आगे बढ़ाने के लिए इस शानदार खिलाड़ी ने न केवल टीटीई की परीक्षा पास की, टेस्ट के हर मानक पर खरे उतरे बल्कि अपने उस जॉब के दौरान कई घंटे काम करने के बाद वे टेनिस बाल क्रिकेट खेलने के लिए भी समय निकाल लेते थे.
पर बाद में क्रिकेट की अपनी दीवानगी की वजह से उन्होंने रेलवे विभाग की यह सरकारी नौकरी छोड़ दी. कभी अपनी आजीविका के लिए इतने कम पैसों की जॉब पर मेहनत कर चुके इस शानदार खिलाड़ी ने यह भी सिद्ध किया है कि मन में जोश, लगन और कुछ करने का ज़ज्बा हो तो अवसरों के द्वार खुद-ब-खुद खुल जाते हैं.
पहली बार 18 साल की उम्र में रणजी मैच खेलने के तुरंत बाद हीं धोनी की रेलवे में बतौर टिकट कलेक्टर जॉब लग गई थी. स्कूल के दिनों से हीं पढाई से समय निकाल कर धोनी धुआंधार क्रिकेट खेलते थे. बहुत कम लोग ये जानते होंगें कि यह स्टार खिलाड़ी पहले भारतीय सेना में जाना चाहते थे यह उनके बचपन का सपना था जो 2011 में सच में तब तब्दील हो गया जब उन्हें भारतीय सेना में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल बनाया गया.
भारतीय रेलवे, भारतीय सेना आदि अपने यहाँ मेधावी खिलाडियों की सीधी भर्ती करते हैं. इससे खिलाडिओं को जॉब और पैसे मिलने के साथ साथ आत्मबल तो बढ़ता हीं है साथ हीं उनके अन्दर बढ़ता है देश के लिए कुछ करने का ज़ज्बा भी. खिलाडियों को प्रोत्साहन देने के लिए रेलवे विभाग हमेशा हीं तत्पर रहा है. तो आइए दोस्तों आज हम जानते हैं कि भारतीय रेलवे किन किन क्षेत्रों के मेधावी और दिग्गज महिला/पुरुष खिलाड़िओं को अपने यहाँ जॉब के लिए आवेदन आमंत्रित करते हैं -
1. एथलेटिक्स
2. हॉकी
3. क्रिकेट
4. बैडमिन्टन
5. तैराकी
6. कबड्डी
7. कुश्ती
8. भारोत्तोलन
9. वॉलीबॉल
10. बास्केटबाल
11. हाथ की गेंद
12. बॉडीबिल्डिंग
13. साइकिलिंग
14. पॉवरलिफ्टिंग
15. बॉक्सिंग
16. वाटर पोलो
17. खोखो आदि
रेलवे खेल कोटा में जॉब के लिए खिलाडियों के योग्यता मानदण्ड -
रेलवे खेल कोटा में जॉब के लिए अलग अलग ग्रेड पे के हिसाब से अलग अलग योग्यता मानदण्ड का प्रावधान है. साथ हीं यह आवश्यक है कि उम्मीदवार ओलम्पिक खेलों / विश्व कप / विश्व चैम्पियनशिप / एशियाई खेलों, एसएएफ खेल या विश्व के अन्य पहचाने जाने वाले खेल या सम्बन्धित खेलों में या तो जूनियर या मुख्य आयोजनों में शामिल होना चाहिए.
ग्रेड पे 24,00/28,00 के लिए -
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री साथ हीं खेल सम्बन्धित उपलब्धियाँ जैसे - ओलम्पिक में देश का प्रतिनिधित्व किया हो/वल्ड कप में देश का प्रतिनिधित्व किया हो या फिर कॉमनवेल्थ गेम्स/एशियन गेम्स/वल्ड चैम्पियनशिप में कम से कम तीसरा स्थान प्राप्त किया हो.
ग्रेड पे 19,00/24,00 के लिए -
रेलवे खेल कोटा में ग्रेड पे 19,00/24,00 की जॉब के लिए खिलाड़ी अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 50 % अंकों के साथ 10+2 पास या समकक्ष योग्यता का होना अनिवार्य. इसी के साथ खेल सम्बन्धी - वर्ल्ड कप/एशियन चैम्पियनशिप/वर्ल्ड चैम्पियनशिप/कॉमनवेल्थ गेम्स में देश का प्रतिनिधित्व किया हो या कॉमनवेल्थ गेम्स या एशिया चैम्पियनशिप/एशिया कप/साऊथ एशियन फेडरेशन गेम्स/यूएसआईसी चैम्पियनशिप वर्ल्ड चैम्पियनशिप में कम से कम तीसरा स्थान प्राप्त किया हो या सीनियर /यूथ /जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त किया हो, भारतीय ओलम्पिक संघ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय खेलों में तीसरा स्थान प्राप्त किया हो. या आल इंडिया इंटर -यूनिवर्सिटी चैम्पियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त किया हो. फेडरेशन कप चैम्पियनशिप सीनियर कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया हो. खिलाड़ी अभ्यर्थी में इन खेल सम्बन्धी योग्यता में से कम से कम कोई एक योग्यता का होना अनिवार्य.
रेलवे खेल कोटा में जॉब के लिए चयन प्रक्रिया -
खिलाड़ी उम्मीदवारों का चयन स्पोर्ट्स ट्रायल, मेडिकल टेस्ट, स्पोर्ट्स परफोर्मेंस के ट्रायल, फिजिकल फिटनेस, इन्टरव्यू, जनरल इंटेलिजेंस / पर्सनालिटी टेस्ट इत्यादि के आधार पर किया जाता है.
परीक्षा के लिए शुल्क -
सामान्य क्षेणी के उम्मीदवारों के लिए 500 रूपए
आरक्षित क्षेणी के उम्मीदवारों के लिए 250 रूपए
आयु सीमा - 18 से 25
Comments
All Comments (0)
Join the conversation