डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़ ने एकलव्य योजना के तहत विकास खंड कटेकल्याण (वर्तमान संचालित जांवगा) में पीजीटी, टीजीटी और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 24 अगस्त 2018 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण: क्र./ 930/आ. वि./ एकलव्य भर्ती/ 2017-18
दंतेवाड़ा, दिनांक- 06 अगस्त 2018
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि: 24 अगस्त 2018
पद रिक्ति विवरण:
पद संख्या व नाम-
कुल पद- 15 पद
पीजीटी फिजिक्स- 01 पद
टीजीटी- 04 पद
टीचर फिजिकल एजुकेशन- 02 पद
लैब अटेन्डन्ट- 01 पद
कुक- 03 पद
असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन- 01 पद
भृत्य- 01 पद
चौकीदार- 01 पद
माली- 01 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
पीजीटी फिजिक्स- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55 % अंकों के साथ पीजी लेक्चरर पद पर सम्बंधित विषय में कम से कम 03 साल का अनुभव + बीएड या एमएड.
टीजीटी- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 % अंकों के साथ स्नातक + बीएड और सम्बंधित विषय में कम से कम 03 साल का अध्यापन अनुभव
टीचर फिजिकल एजुकेशन- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 % अंकों के साथ फिजिकल एजुकेशन में स्नातक और व्यायाम इंस्ट्रक्टर के रूप में कम से कम 03 साल का अनुभव.
लैब अटेन्डन्ट- साइंस विषय के साथ (10 + 2) पद्धति से हाई स्कूल या न्यूनतम 60 % अंकों के साथ साइंस विषय में हायर सेकेंडरी + 03 साल का कार्य अनुभव कुक- आठवीं पास + 03 साल की अवधि का कार्य अनुभव
असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन-
भृत्य- मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई
चौकीदार- आठवीं पास
माली- आठवीं पास + 03 साल का कार्य अनुभव
आयु सीमा:
पीजीटी फिजिक्स- 23 से 35 वर्ष
टीजीटी/ टीचर फिजिकल एजुकेशन/ लैब अटेन्डन्ट/ कुक/ असिस्टेंट इलेक्ट्रीशिय/ भृत्य /चौकीदार / माली - 21 से 35 वर्ष ( छत्तीसगढ़ शासन के नियमानुसार आयु सीमा में छूट)
वेतन:
पीजीटी फिजिक्स / टीजीटी / टीचर फिजिकल एजुकेशन- 9300- 34800+4300
लैब अटेन्डन्ट - 4750- 7440+ 1400
कुक / असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन / भृत्य / चौकीदार / माली- 4750- 7440+ 1300
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ 24 अगस्त 2018 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में आवेदन कार्यालय कलेक्टर, आदिवासी विकास शाखा दंतेवाड़ा, जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा- 494449, छत्तीसगढ़ को स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक से भेज सकते हैं.
अधिक विवरण के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
यहां आधिकारिक अधिसूचना पीडीएफ डाउनलोड करें:
Comments
All Comments (0)
Join the conversation