जिला रेड क्रॉस सोसाइटी, कुल्लू ने वॉलिंटियर और मैनेजर के 7 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 18 अगस्त 2017 तक अपने आवेदन भेज सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
• ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि - 18 अगस्त 2017
• लिखित परीक्षा की तिथि - 02 सितंबर 2017
पदों का विवरण:
• मैनेजर (पट्लिकुखल, भुंतर, बनजार, निरमंड) - 04 पद
• वॉलिंटियर (अन्नी, पट्लिकुहल, बनजार) - 03 पद
योग्यता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
• मैनेजर (पट्लिकुखल, भुंतर, बनजार, निरमंड) – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक; कंप्यूटर में वर्ड प्रोसेसिंग का ज्ञान होना चाहिए और अंग्रेजी में 25 डब्ल्यूपीएम की न्यूनतम गति होनी चाहिए.
• वॉलिंटियर (अन्नी, पट्लिकुहल, बनजार) – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 10 + 2 पास / विद्यालय शिक्षा बोर्ड; कंप्यूटर में वर्ड प्रसंस्करण का ज्ञान होना चाहिए और अंग्रेजी में 25 डब्ल्यूपीएम की न्यूनतम गति होनी चाहिए.
आयु सीमा - 21 से 45 वर्ष
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों और डिमांड ड्राफ्ट के साथ अपने आवेदन फॉर्म, सचिव, जिला रेड क्रॉस सोसायटी, डी.सी. कार्यालय परिसर, कुल्लू -170101 (एचपी) के पते पर जमा कर सकते हैं.
अब देखें सरकारी नौकरी हमारे रोजगार बुलेटिन से...
कारगिल विजय दिवस विशेष: 1000 भर्तियां आर्मी, नेवी, एयर फोर्स, रक्षा मंत्रालय, SSB में और आर्मी रैली
SBI, IBPS तथा अन्य बैंकों में निकली 14100+ सरकारी नौकरियां
नेशनल हेल्थ मिशन में 4688 पदों की वेकेंसी; नर्स, लैब टेक्निशियन व अन्य पद
Comments
All Comments (0)
Join the conversation