अगर आप बैंक में नौकरी पाने के लिए प्रयासरत हैं तो तैयार हो जाइये…जी हाँ इस समय देश के विभिन्न बैंकों द्वारा घोषित 14100+रिक्तियां आपके आवेदन के इन्तजार में है. देश के कई अग्रणी बैंकों ने प्रोबेशनरी ऑफिसर्स/मैनेजमेंट ट्रेनी, स्टाफ असिस्टेंट / क्लर्क, स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स सहित सब स्टाफपदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है.
सरकारी नौकरी के अंतर्गत बैंक में अपना करियर तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह ऐसा अवसर है जिसके लिए आप कई दिनों से इन्तजार कर रहे थे. देश की सबसे बड़ी बैंक एस बी आई ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए अधिसूचना जारी किया है.
वहीँ बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने ऑफिसर स्केल I / II / III एवं ऑफिस असिस्टेंट के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक एवं मुख्य ऑनलाइन परीक्षा की संभावित तिथि घोषित कर दी है.
जहाँ तक शैक्षिक योग्यता का सवाल है, इन रिक्तियों के लिए 10वीं से लेकर ग्रेजुएट और अन्य टेक्निकल डिग्री वाले उम्मीदार भी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए यह आवश्यक है की अभ्यर्थी पहले इन अधिसूचनाओं को विस्तार से पढ़ें और फिर इनके लिए आवेदन के स्वरुप को समझ कर अप्लाई करें.
आवेदन के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आप पहले वेकेंसी की विस्तृत अधिसूचना को पढ़कर आश्वस्त हो लें फिर आवेदन करें.
इन रिक्तियों के लिए आप शीघ्र ही आवेदन करें इसके पहले कि आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त हो जाए और यह सुनहरा अवसर आपके हाथ से निकल जाए.
यहाँ पढ़ें बैंकिंग सम्बंधित करेंट अफेयर्स और करें बैंक में नौकरी पक्की
विभिन्न बैंकों में निकली वेकेंसी की जानकारी के लिए आप निम्न लिंक की मदद ले सकते हैं-
कृष्णा जिला सहकारी बैंक भर्ती 2017, स्टाफ के 50 पदों के लिए 29 जुलाई तक करें अप्लाई
ग्रामीण बैंकों में बने सहायक व अधिकारी, 14000 रिक्तियों के लिए ऑनलाइन अप्लीकेशन
कारपोरेशन बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स मैनेजर (लॉ) की निकली है वेकेंसी, जल्द करें आवेदन
कुरनूल DCC बैंक में स्टाफ असिस्टेंट / क्लर्क के 62 पदों के लिए 1 अगस्त तक करें आवेदन
SBI में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 21 पदों के लिए 10 अगस्त तक करें आवेदन
आंध्र बैंक में करें 5 सब स्टाफ पदों के लिए आवेदन
---
लोकप्रिय सरकारी नौकिरियां
कारगिल विजय दिवस विशेष: 1000 भर्तियां आर्मी, नेवी, एयर फोर्स, रक्षा मंत्रालय, SSB में और आर्मी रैली
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (IBPS RRBs) - 14000 ऑफिसर्स एवं ऑफिस असिस्टेंट पदों पर हो रही है भर्ती
इंटीग्रल (रेलवे) कोच फैक्ट्री - 574 अपरेंटिस पदों की वेकेंसी, 10 वीं पास के लिए मौका
10वीं सरकारी नौकरियां; करें इन टॉप 2300 जॉब्स के लिए आवेदन
2500+ ग्रुप ‘D’ जॉब्स: रक्षा मंत्रालय, हाई कोर्ट, पंचायत सहित अन्य भर्ती
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) भर्ती; 5696 राजस्व क्लर्क, पुलिस सब-इंस्पेक्टर व अन्य
Comments
All Comments (0)
Join the conversation