अगर आप 10वीं/12वीं पास युवा है और सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरत हैं तो आपके लिए 2300 सरकारी नौकरियां आपके आवेदन के इन्तजार में है....जी हाँ विभिन्न केंद्रीय और राज्य सरकार के संगठनों द्वारा घोषित 2300 रिक्तियां आपके लिए काफी अहम् है क्योंकि इन रिक्तियों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं/12वीं निर्धारित है.
रेलवे, मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेन्स, डाक विभाग आदि ऐसे संगठन है जहाँ एक साथ इतने बड़े पैमाने पर वेकेंसी का निकलना एक ऐसा सुअवसर हैं जिसे नजरअंदाज करना आपके लिए अवसर खोने जैसा है.
इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई ने अपरेंटिस के लिए रिक्त 574 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार 21 अगस्त 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पद पर आवेदन कर सकते हैं.
तो फिर देर किस बात की रेलवे, रक्षा मन्त्रालय, डाक विभाग सहित अन्य विभागों में घोषित इन रिक्तियों के लिए आज ही करें आवेदन.
पढ़ें समसामयिकी(करेंट अफेयर्स) और पाएं यह नौकरी
आवेदन कैसे करें:
जैसा कि आप जानते है कि आवेदन के अंतर्गत दो प्रकार में मोड अपनाए जाते हैं ऑनलाइन और ऑफ़लाइन. कई संगठन आवेदक के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करते हैं तो कुछ ऑफ़लाइन मांगते हैं. इसलिए यह आवश्यक है कि किसी भी संगठन के द्वारा पदों के लिए आवेदन करने के पहले आप अधिसूचना को ठीक से पढ़ें.
नीचे दिए गए लिंक से विभिन्न नौकरियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
इंटीग्रल (रेलवे) कोच फैक्ट्री में निकली है 574 अपरेंटिस पदों के लिए वेकेंसी, 10 वीं पास के लिए मौका
बिहार में 10वीं पास के लिए 1000+ नौकरियां, 27 जुलाई तक ही होंगे आवेदन
डाक विभाग - 307 मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) वेकेंसी
डाक विभाग (असम सर्किल) - 467 ग्रामीण डाक सेवक वेकेंसी
डाक विभाग - स्टाफ कार ड्राइवर की नौकरियां - 10वीं पास के लिए निकली है वेकेंसी
फील्ड एम्यूनिशन डिपो (आर्मी) में 320 ट्रेड्समैन मेट एवं फायरमैन की भर्ती, योग्यता 10वीं पास
100 लोअर डिवीज़न क्लर्क की नौकरी, 31 जुलाई तक करें आवेदन
रेलवे में इन पदों पर हो रही हैं भर्ती: ग्रुप सी-डी, इंजीनियर, स्टेनो, पैरा मेडिकल की निकली वेकेंसी
चौथी पास के लिए 2144 बेलदार, स्वीपर की सरकारी नौकरी