डॉ. वाई. एस. परमार यूनिवर्सिटी ऑफ हॉर्टिकल्चर एवं फॉरेस्ट्री ने फील्ड असिस्टेंट व अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 05 अप्रैल 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
फील्ड असिस्टेंट पद के लिए उम्मीदवारों को बीएससी (हॉर्टिकल्टर), बीएससी (फॉरेस्ट्री) या बीएससी (किसी भी विषय में) में उत्तीर्ण होना चाहिए और न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव आवश्यक है.
हेल्पर पद के लिए उम्मीदवारों को मैट्रिक उत्तीर्ण होना चाहिए और स्थानीय फील्ड के कार्यों/स्किल्स में पारंगत होना चाहिए.
स्किल्ड हेल्पर पद के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए.
फील्ड असिस्टेंट के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए.
फील्ड वर्कर के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 5वीं उत्तीर्ण होना चाहिए.
योग्य व इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन 05 अप्रैल 2017 तक फील्ड असिस्टेंट (डिपार्टमेंट ऑफ प्लांट पैथोलॉजी), हेल्पर एवं स्किल्ड हेल्पर पद के लिए इस पते पर भेजें- प्रोफेसर एवं हेड, डिपार्टमेंट ऑफ प्लांट पैथोलॉजी, कॉलेज ऑफ हॉर्टिकल्चर, यूएचएफ/नौनी-सोलन.
फील्ड असिस्टेंट (डिपार्टमेंट ऑफ स्वाइल साइंस एवं वाटर मैनेजमेंट) पद के लिए अपने आवेदन इस पते पर भेजें – प्रोफेसर एवं हेड, डिपार्टमेंट ऑफ स्वाइल साइंस एवं वाटर मैनेजमेंट, कॉलेज ऑफ फॉरेस्ट्री, यूएचएफ/नौनी, सोलन.
फील्ड असिस्टेंट (डिपार्टमेंट ऑफ ट्री इंप्रूवमेंट एण्ड जेनेटिक रिसोर्सेस) एवं फील्ड वर्कर पद के लिए अपने आवेदन इस पते पर भेजें – प्रोफेसर एवं हेड, डिपार्टमेंट ऑफ ट्री इंप्रूवमेंट एण्ड जेनेटिक रिसोर्सेस, कॉलेज ऑफ फॉरेस्ट्री, यूएचएफ/नौनी, सोलन.
पदों का विवरण
- फील्ड असिस्टेंट (डिपार्टमेंट ऑफ प्लांट पैथोलॉजी) - 01 पद
- हेल्पर (डिपार्टमेंट ऑफ प्लांट पैथोलॉजी)-01 पद
- स्किल्ड हेल्पर (डिपार्टमेंट ऑफ प्लांट पैथोलॉजी)-01 पद
- फील्ड असिस्टेंट (डिपार्टमेंट ऑफ स्वाइल साइंस एवं वाटर मैनेजमेंट)-01 पद
- फील्ड असिस्टेंट (डिपार्टमेंट ऑफ ट्री इंप्रूवमेंट एण्ड जेनेटिक रिसोर्सेस)-01 पद
- फील्ड वर्कर ट्री (डिपार्टमेंट ऑफ ट्री इंप्रूवमेंट एण्ड जेनेटिक रिसोर्सेस)- 03 पद
अधिसूचना विवरण
अधिसूचना सं.: यूएचएफ/डीआर/भर्ती/IV-25/2017
महत्वपूर्ण तिथि:
इंटरव्यू की तिथि: 10 अप्रैल 2017 (फील्ड असिस्टेंट (डिपार्टमेंट ऑफ प्लांट पैथोलॉजी), हेल्पर एवं स्किल्ड हेल्पर),
11 अप्रैल 2017 (फील्ड असिस्टेंट (डिपार्टमेंट ऑफ स्वाइल साइंस एवं वाटर मैनेजमेंट) एवं फील्ड वर्कर)
12 अप्रैल 2017 फील्ड असिस्टेंट (डिपार्टमेंट ऑफ ट्री इंप्रूवमेंट एण्ड जेनेटिक रिसोर्सेस)
आवेदन की अंतिम तिथि: 05 अप्रैल 2017
फील्ड असिस्टेंट एवं अन्य पदों के लिए आयु सीमा - 18 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया 10 अप्रैल 2017 से 12 अप्रैल 2017 तक संबंधित विभाग में आयोजित होने वाला वॉक-इन-इंटरव्यू है.
आवेदन शुल्क
सामान्य: रु.150/-
ओबीसी /एससी/एसटी: रु.40/-
ऑफिशियल वेबसाइट
अन्य नौकरियों के लिए निम्न लिंक को देखें
2000+ सरकारी नौकरियों की अंतिम तिथि 26 मार्च तक: समूह ‘ग’ एवं समूह ‘घ’ व अन्य भर्ती
मार्च 2017 में विभिन्न विभागों द्वारा घोषित टॉप सरकारी नौकरियां; 4300+जॉब्स
Comments
All Comments (0)
Join the conversation