2000+ सरकारी नौकरियों की अंतिम तिथि 26 मार्च तक: समूह ‘ग’ एवं समूह ‘घ’ व अन्य भर्ती
सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार ध्यान दें. समूह 'ग' एवं समूह 'घ' के कुल 2000 से अधिक पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि इस हफ्ते, अर्थात 26 मार्च 2017, तक समाप्त हो रही है.
सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार ध्यान दें. समूह 'ग' एवं समूह 'घ' के कुल 2000 से अधिक पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि इस हफ्ते, अर्थात 26 मार्च 2017, तक समाप्त हो रही है.
सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ढेरों सरकारी नौकरियां आपके आवेदन के इन्तजार में है. इसके पहले की इन वेकेंसी की अंतिम तिथि समाप्त हो जाए, आप अविलम्ब इनके लिए आवेदन करे नहीं तो आपको इन अवसरों से हाथ धोना पड़ सकता है. तो फिर देर किस बात की, विभिन्न संगठनों द्वारा जारी किये गए इन ढेरों सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करें इसके पहले की इस सप्ताह में इनके आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त हो जाए.
इस सप्ताह जिन रिक्तियों की अंतिम तिथि समाप्त होने को है उनमे अलग-अलग संगठनों द्वारा घोषित रिक्तियां शामिल हैं. इन रिक्तियों में आप पाएंगे कि रक्षा मंत्रालय के साथ ही एयर फोर्स, वित्त मंत्रालय,गन कैरिज फैक्टरी, जबलपुर,ईसीएचएस, चेन्नई, कमांडेंट मिलिट्री हॉस्पिटल पटियाला आदि संगठन भी शामिल है जिनके द्वारा घोषित रिक्तियों के लिए आप आवेदन कर सकते हैं.
खास बात यह है कि इन रिक्तियों के आवेदन के लिए अंतिम तिथि इस सप्ताह समाप्त होने वाली है और आप इनके लिए आवेदन अभी कर सकते हैं यदि अभी तक अपने आवेदन नहीं किया है तो.
इस के अलावा अन्य भी कई पद है जिनके लिए रिक्तियां घोषित की गई और आवेदन के लिए आपके पास अभी भी मौका है, जी हाँ अपरेंटिस, फैकल्टी, तकनीशियन और विभिन्न अन्य नौकरियों के लिए आवेदन इस सप्ताह समाप्त हो जाएगा.
इस सप्ताह समाप्त होने वाले नौकरियों के लिए निम्न तालिका को देखें.
21 March 2017
MSCWB में निकली 09 असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) पदों की भर्ती
22 March 2017
CSIR CBRI में परियोजना सहायक सहित 22 पदों के लिए निकली वेकेंसी
TNPSC में असिस्टेंट जियोलॉजिस्ट समेत 53 वेकेंसी, 21 मार्च तक करें आवेदन
भारतीय खेल प्राधिकरण में लाइफ गार्ड्स के पदों के लिए 10 वीं पास करें आवेदन
सफदरजंग अस्पताल, दिल्ली में सीनियर रेजीडेंट के 151 पदों के लिए करें आवेदन
NCDIR में वैज्ञानिक, अनुसंधान सहायक और अन्य 4 पदों के लिए निकली वेकेंसी
24 March 2017
WBSEDCL में असिस्टेंट इंजीनियर पदों की 112 वेकेंसी, 24 मार्च तक करें आवेदन
ATMA में कंप्यूटर ऑपरेटर पदों समेत 65 वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
AAVIN मिल्क ने डिप्टी मैनेजर सहित 20 पदों के लिए निकाली वेकेंसी
इन्फैंट्री स्कूल, महू (मध्य प्रदेश) में ग्रुप ‘सी’ की 10 वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
इन्फेंट्री स्कूल मऊ में सिविलियन मोटर ड्राईवर समेत 10 वेकेंसी, 24 मार्च तक करें आवेदन
NIMR में वैज्ञानिक, फील्ड वर्कर्स और अन्य 18 पदों के लिए करें आवेदन
25 March 2017
इंडियन एयर फोर्स में सुप्रीटेंडेंट (स्टोर) व स्टोर कीपर की वेकेंसी, 25 मार्च तक करें
इंडियन एयर फोर्स में 10वीं पास के लिए जॉब्स: 232 एमटीएस, सफाईवाला एवं अन्य पद, शीघ्र करें आवेदन
वित्त मंत्रालय अंतर्गत ग्रुप-बी-सी-डी जॉब्स: 25 मार्च तक करें आवेदन
डब्ल्यूसीडीडी, हरियाणा में सुरक्षा अधिकारी और अन्य 20 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
डिग्री/डिप्लोमा के लिए गन कैरिज फैक्टरी, जबलपुर में मौका, अपरेंटिस ट्रेनी के 28 पदों पर वेकेंसी
SPAV में 14 नॉन फैकल्टी पदों के लिए 25 मार्च तक करें आवेदन
ईसीएचएस, चेन्नई में चिकित्सा अधिकारी और अन्य 16 पदों के लिए करें आवेदन
एनएएल में टेक्नीकल असिस्टेंट सहित 28 पदों के लिए करें आवेदन
कमांडेंट मिलिट्री हॉस्पिटल पटियाला में 15 वेकेंसी, 10 वीं पास के लिए सुनहरा अवसर
स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर में प्रोफेसर और अन्य 33 पदों के लिए करें आवेदन
26 March 2017
ICSI में एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर एवं अन्य पदों की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
----
20 March 2017
आईडब्ल्यूएआई में सामाजिक अधिकारी और आजीविका विशेषज्ञ के पदों के लिए करें आवेदन
NILD कोलकाता में सीनियर प्रोफेशनल ट्रेनी (अकादमिक) और अन्य 7 पदों के लिए करें आवेदन
CSIR CGCRI कोलकाता में साइंटिस्ट समेत 13 वेकेंसी, 20 मार्च तक करें आवेदन
टैक्स असिस्टेंट, हवलदार एवं अन्य पदों की वेकेंसी, 20 मार्च तक करें आवेदन
ओएनजीसी लिमिटेड में जॉब्स, प्रयोगशाला सहायक सहित अन्य 8 पदों के लिए करें आवेदन
CMET में प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर की वेकेंसी, 20 मार्च तक करें आवेदन
MUHS में ट्यूटर / क्लिनिकल इंस्ट्रक्टर सहित अन्य 25 पदों के लिए निकली वेकेंसी
आईआईपी में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और अन्य 5 पदों के लिए निकली वेकेंसी
ओएनजीसी में अपरेंटिस कार्यक्रम, आईटीआई धारक, ट्रेड अपरेंटिस के 90 पदों के लिए करें आवेदन
CTTC में इंजीनियर, टेक्नीशियन सहित अन्य पदों के लिए मौका, करें शीघ्र आवेदन
ओएनजीसी जोधपुर में करें आइटीआइ ट्रेड्समैन के 32 अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन
कलेक्ट्रेट मलकानगिरी ने शैक्षिक सहायक/ सहायिका के 38 पदों के लिए अधिसूचना जारी की