नेशनल एरोस्पेस लेबोरेट्री (एनएएल) ने टेक्नीकल असिस्टेंट सहित अन्य 28 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 25 मार्च 2017 तक आवेदन भेज सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन नं.: 1/2017
महत्वपूर्ण तिथि:
- आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 25 मार्च 2017
पदों का विवरण:
- टेक्नीकल असिस्टेंट (TA-101/ALD) – 01 पद
- टेक्नीकल असिस्टेंट (TA-102/ALD) – 01 पद
- टेक्नीकल असिस्टेंट (TA-103/APMF) – 01 पद
- टेक्नीकल असिस्टेंट (TA-104/APMF) – 01 पद
- टेक्नीकल असिस्टेंट (TA-105 & TA-106/APMF) – 02 पद
- टेक्नीकल असिस्टेंट (TA-107/CEM) – 01 पद
- टेक्नीकल असिस्टेंट (TA-108/CSMST) – 01 पद
- टेक्नीकल असिस्टेंट (TA-109/CSMST) – 01 पद
- टेक्नीकल असिस्टेंट (TA-110/CSMST) – 01 पद
- टेक्नीकल असिस्टेंट (TA-111 & TA-112 & TA-113/ Electrical Section) – 03 पद
- टेक्नीकल असिस्टेंट (TA-114 & TA-115/EAD) – 02 पद
- टेक्नीकल असिस्टेंट (TA-116/ FMCD) – 01 पद
- टेक्नीकल असिस्टेंट (TA-117/ KTMD) – 01 पद
- टेक्नीकल असिस्टेंट (TA-118/ KTMD (नेत्रहीनों के लिए आरक्षित) – 01 पद
- टेक्नीकल असिस्टेंट (TA-119/ MSD) – 01 पद
- टेक्नीकल असिस्टेंट (TA-120 / NTAF) – 01 पद
- टेक्नीकल असिस्टेंट (TA-121 / NTAF) – 01 पद
- टेक्नीकल असिस्टेंट (TA-122 / NTAF (बधिर उम्मीदवारों के लिए आरक्षित) – 01 पद
- टेक्नीकल असिस्टेंट (TA-123 / NTAF) – 01 पद
- टेक्नीकल असिस्टेंट (TA-124 / PR) – 01 पद
- टेक्नीकल असिस्टेंट (TA-125 / SED) – 01 पद
- टेक्नीकल ऑफिसर (TO-201/ MAV) – 01 पद
- सीनियर टेक्नीकल ऑफिसर (STO-301/HC (लेडी मेडिकल ऑफिसर)) – 0 1 पद
- सीनियर टेक्नीकल ऑफिसर (STO-302/KTMD) – 01 पद
योग्यता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
- सीनियर टेक्नीकल ऑफिसर (STO-302/KTMD): 55% अंकों के साथ कंप्यूटर साइंस में बी.ई/बी.टेक. उम्मीदवार अपने पद के अनुसार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं.
आयु सीमा:
टेक्नीकल असिस्टेंट:
जनरल: 28 वर्ष
ओबीसी: 31 वर्ष
एससी/एसटी: 33 वर्ष
उम्मीदवार अपने पद के अनुसार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं.
ओवदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार www.nal.res.in पर ऑनलाइन और “कंट्रोलर ऑफ एग्जामीनेशन, सीएसआईआर एरोस्पेस लेबोरेट्रीज (एनएएल), पोस्ट बैग नं. 1779, एचएएल एयरपोर्ट रोड, कोढ़ीहल्ली, बैंगलुरू - 560017” के पते पर 25 मार्च 2017 तक आवेदन भेज सकते हैं.
आवेदन शुल्क:
जनरल एवं ओबीसी: रूपये. 100/-
एससी/एसटी एवं महिला उम्मीदवार: शुल्क से छूट दी गई है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation