ओएनजीसी ने अपरेंटिस कार्यक्रम में भर्ती के लिए आईटीआई धारकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 20 मार्च 2017 तक आवेदन भेज सकते हैं.
संबंधित ट्रेड में आईटीआई उम्मीदवार सचिव, सहायक, विद्युत, चिकित्सा प्रयोगशाला तकनीशियन, फिटर, मैकेनिक डीजल, वेल्डर, प्रयोगशाला सहायक और साधन मैकेनिक के 90 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. पात्रता मानदंड से सम्बंधित अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से प्राप्त कर सकते हैं.
सचिवीय सहायक ट्रेनी ने 12 वीं कक्षा पास की हो.
इलेक्ट्रीशियन ट्रेनी ने भी 12 वीं कक्षा पास की हो. उम्मीदवार अपने पद के अनुसार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं.
आवेदन कैसे करे:
योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके महाप्रबंधक (एचआर) -आई / सी एचआर / ईआर, आरओ ऑयल एंड नैचुरल गैस निगम लिमिटेड ओएनजीसी, एनबीपी ग्रीन हाइट्स, 4 तह तल, क्वाड्रंट -1 बांड्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स, बांद्रा (पूर्व), मुंबई के पते पर 20 मार्च 2017 तक सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन भेज सकते हैं.
आधिकारिक सूचना
![SN eBook]()
पदों का विवरण:
• सचिवीय सहायक - 27 पद
• इलेक्ट्रीशियन - 8 पद
• चिकित्सा प्रयोगशाला तकनीशियन (कार्डियोलॉजी और फिजियोलॉजी) - 2 पद
• मेडिकल लेबोरेटरी तकनीशियन (रेडियोलॉजी) - 2 पद
• फिटर -4 पद
• मैकेनिक डीजल -4 पद
• वेल्डर -3 पद
• प्रयोगशाला सहायक (रसायन विज्ञान) -12 पद
• इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक -10 पद
• उपकरण मैकेनिक -8 पद
• चालक कम फिटर -4 पद
• कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक -2 पद
• सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम रखरखाव (आईटी और ईएसएम) -4 पद
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 20 मार्च 2017
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन सं.ख्या: MR/Apprentices/01/2017
आधिकारिक वेबसाइट
---
लेटेस्ट रोजगार समाचार
साप्ताहिक रोजगार समाचार (18 मार्च से 24 मार्च 2017) | अंतिम तिथि |
CRPF में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एसटीईएनओ) के 219 पदों के लिए करें आवेदन | 25 अप्रैल 2017 |
कैनरा बैंक में निकली स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 101 पदों पर वेकेंसी, करें शीघ्र आवेदन | 05 अप्रैल 2017 |
अगर आप अविवाहित हैं और पायलट बनना चाहते तो भारतीय नौसेना में है अवसर, शीघ्र करें आवेदन | 31 मार्च 2017 |
ओएनजीसी, देहरादून में सीएलएटी-2017 एलएलएम द्वारा सहायक कानूनी सलाहकार के 15 पदों पर भर्ती | 25 मई 2017 |
दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड में प्रबंधक इलेक्ट्रिकल के पद सहित अन्य 11 पदों के लिए करें आवेदन | 18 अप्रैल 2017 |
भारतीय संसद में निकली 40 हाउसकीपर ग्रेड-III, लाइब्रेरी प्रोफेशनल एवं अन्य पदों की वेकेंसी | 27 मार्च 2017 |
स्टेशन वर्कशॉप ईएमई कोलकाता में वॉशरमैन के पदों के लिए करें आवेदन | 8 अप्रैल 2017 |
मिनिस्ट्री ऑफ़ टेक्सटाइल में 3 असिस्टेंट पदों पर वेकेंसी, करें आवेदन | 18 अप्रैल 2017 |
57 सप्लाई प्लाटून आर्मी सर्विस कोर्प्स में करें लेबर सहित अन्य पदों के लिए आवेदन | 8 अप्रैल 2017 |
आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट में स्पोर्ट्स फिजिकल ट्रेनर के लिए वेकेंसी, करें आवेदन | 18 अप्रैल 2017 |
बोर्ड ऑफ़ अपरेंटिस ट्रेनिंग चेन्नई में एनालिस्ट सहित 8 अन्य पदों के लिए करें आवेदन | 05 अप्रैल 2017 |
SFIO में प्राइवेट सेक्रेटरी सहित अन्य 28 पदों पर निकली वेकेंसी, करें आवेदन | 17 मई 2017 |
डिग्री/डिप्लोमा के लिए गन कैरिज फैक्टरी, जबलपुर में मौका, अपरेंटिस ट्रेनी के 28 पदों पर वेकेंसी | 25 मार्च 2017 |
10 वीं/12 वीं पास हैं, करें एयर फोर्स में क्लर्क सहित 154 पदों के लिए आवेदन | 17 अप्रैल 2017 |
नर्मदा कण्ट्रोल अथॉरिटी में डाइरेक्टर सहित अन्य 28 पदों पर निकली वेकेंसी, करें आवेदन | 2 मई 2017 |
इस सप्ताह के सभी रोजगार के लिए क्लिक करें |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation