केनरा बैंक ने मैनेजर, साइबर फॉरेंसिक सहित विभिन्न 101 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन 5 अप्रैल 2017 तक कर सकते हैं.
मैनेजर(फाइनेंस): इन पदों के लिए उम्मीदवार को एमबीए (फाइनेंस)/एमएमएस (फाइनेंस) / पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा जिसमे फाइनेंस में स्पेसीलाइजेशन होना चाहिए. अन्य पदों से संबंधित शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना पर क्लिक करें.
इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार बैंक के अधिकारिक वेबसाइट www.canarabank.com के माध्यम से 5 अप्रैल 2017 तक अपना आवेदन भेज सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तिथि : 15 मार्च 2017
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 5 अप्रैल 2017
आवेदन पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि: 12 अप्रैल 2017
रिक्तियों का विवरण:
पदों का नाम:
- सर्टिफाइड एथिकल हैकर्स एंड पेनेट्रेशन टेस्टर : 2 पद
- साइबर फोरेंसिक एनालिस्ट : 2 पद
- एप्लीकेशन सिक्यूरिटी टेस्टर : 4 पद
- मैनेजर (चार्टर्ड एकाउंटेंट): 27 पद
- मैनेजर (फाइनेंस ): 5 पद
- मैनेजर (डेटा एनालिटिक्स): 4 पद
- मैनेजर (फाइनेंस एनालिस्ट): 3 पद
- मैनेजर (अर्थशास्त्री): 2 पद
- एप्लीकेशन वेह सिक्यूरिटी पर्सनल: 1 पद
- इनफार्मेशन सिक्यूरिटी एडमिनिसट्रेटर : 1 पद
- बिजनेस एनालिस्ट : 3 पद
- डाटा वेयरहाउस स्पेशलिस्ट: 3 पोस्ट
- एक्सट्रेक्ट, ट्रांसफॉर्म एंड लोड (ईटीएल) एक्सपर्ट : 5 पद
- बीआई एक्सपर्ट : 5 पद
- डेटा माइनिंग एक्सपर्ट : 2 पद
- मैनेजर (सिक्यूरिटी ): 1 9 पद
- मैनेजर (फाइनेंस ) एम एम जी एस -II: 11 पद
- सीनियर मैनेजर (फाइनेंस ) - एमएमजीएस -3: 2 पद
चयन प्रक्रिया:
योग्य उम्मीदवारों को टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर शॉर्ट-लिस्टींग किया जाएगा.
आवेदन शुल्क:
• सामान्य उम्मीदवार: 600 / -
• एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी: रु .100 / -
Comments
All Comments (0)
Join the conversation