57 सप्लाई प्लाटून आर्मी सर्विस कोर्प्स लुधियाना ने चौकीदार और लेबर के 03 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 21 दिन के भीतर अर्थात 8 अप्रैल 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
चौकीदार और लेबर के पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष होना चाहिए.
योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना आवेदन इस पते पर इस विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों के भीतर अर्थात 8 अप्रैल 2017 तक भेज सकते हैं- ऑफिसर कमांडिंग, 57(इंडिपेंडेंट)सप्लाई प्लाटून आर्मी सर्विस पिन - 905057, सीओओ 56 एपीओ). आवेदन के लिफाफा के ऊपर लिखा होना चाहिए-“चौकीदार और लेबर के लिए आवेदन”
रिक्ति विवरण
- चौकीदार -2
- लेबर -01
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि: रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 21 दिन के भीतर अर्थात 8 अप्रैल 2017 तक
आयु सीमा:
जेन : 18 - 25 साल
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और व्यावहारिक परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश में मोदी इफेक्ट,1150 जॉब्स: गन्ना अधिकारी, श्रम आयुक्त, क्लर्क, DEO एवं अन्य पद
दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड में प्रबंधक इलेक्ट्रिकल के पद सहित अन्य 11 पदों के लिए करें आवेदन
CSIR CBRI में परियोजना सहायक सहित 22 पदों के लिए निकली वेकेंसी
Comments