सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरत युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश में 1700+ नई रिक्तियों की घोषणा विभिन्न सरकारी संगठनों ने किया है. नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर जहाँ ढेरों नौकरियां उनके आवेदन के इन्तजार में है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग सहित अन्य संगठनों ने हाल ही में राज्य के विभिन्न विभागों में भारी संख्या रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इसके अतिरिक्त भी कई पदों पर वेकेंसी घोषित की गई है जिनके लिए योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन भेज सकते हैं.
जी हाँ वैसे उम्मीदवार जो सरकारी नौकरी की तलाश में है वे दिए गये प्रारूप के तहत निर्धारित तिथि के अंदर इन पदों के लिए आवेदन करें.
UPPSC ने यूपी पीसीएस परीक्षा 2017 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसके तहत सब रजिस्ट्रार, डीएचओ, लेक्चरर, स्टैटिस्टिकल ऑफिसर एवं अन्य रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 27 मार्च 2017 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड(BEL), गाजियाबाद ने अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 18 मार्च 2017 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
जूनियर लीडर एकेडमी, बरेली ने मैसेंजर, सफाईवाला, वॉचमेन, गेस्टेंटर ऑपरेटर, माली, फेटीजमेन, वाशरमेन, आर्टिस्ट/मॉडल मेकर, एकाउंटेंट, सिविलियन मोटर ड्राइवर, ब्लैक स्मिथ एवं अन्य रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 45 दिनों के भीतर (9 अप्रैल 2017) आवेदन भेज सकते हैं.
बैंक ऑफ इंडिया ने RESTI बाराबंकी में 04 फैकल्टी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 20 मार्च 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
फैकल्टी के पदों के लिए उम्मीदवार को टीचिंग में अभिरूचि और कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान होना चाहिए. इसके अतिरिक्त फैकल्टी के रूप में 02 वर्ष का अनुभव आवश्यक है. उम्मीदवार की आयु 25 वर्ष से 63 वर्ष के मध्य होनी चाहिए.
योग्य व इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध फॉर्म और सभी आवश्यक प्रमाणित दस्तावेजो के साथ अपने आवेदन 20 मार्च 2017 कर इस पते पर भेजें – फाइनेशियल इन्क्लूजन डिपार्टमेंट, लखनऊ जोन, स्टार हाउस, 1-विभूति खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ- 226010. आवेदन की सॉफ्ट कॉपी मान्य नहीं है.
उत्तर मध्य रेलवे ने एक्ट अपरेंटिसशिप ट्रेनी के 413 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार 17 मार्च 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
उत्तर मध्य रेलवे, जिसे आमतौर पर NCR के रूप में जाना जाता है, विशाल भारतीय रेलवे का एक क्षेत्रीय विभाग है, अपरेंटिसशिप एक्ट के तहत, कंपनियों के सूचीबद्ध समूह के लिए ट्रेनिंग कार्यक्रम के माध्यम से ट्रेनिंग प्रदान करना आवश्यक है, ताकि एक इंडस्ट्री रेडी वर्क फ़ोर्स तैयार की जा सके.
उम्मीदवार सभी पदों से सम्बन्धित आवश्यक जानकरी जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया इत्यादि नीचे दिए लिंक से प्राप्त कर सकते हैं:-
उत्तर प्रदेश में 529 वेकेंसी, शैक्षणिक समेत विभिन्न पदों के लिए करें आवेदन
UPSC ने असिस्टेंट इंजीनियर समेत 15 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये
एडसिल (इंडिया) लिमिटेड में असिस्टेंट सहित 132 अन्य पदों के लिये वेकेंसी, करें आवेदन
इंजीनियर ग्रेजुएट हैं, तो करें बीईएल में 50 इंजीनियरिंग पदों के लिए आवेदन
यूपी में बनें गन्ना अधिकारी, श्रम आयुक्त, गणना अधिकारी, डीआइओएस; 251 पदों के लिए योग्यता स्नातक
बैंक ऑफ इंडिया द्वारा RESTI बाराबंकी में 04 फैकल्टी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
BECIL में डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर, प्रोजेक्ट मैनेजर और अन्य 10 पदों के लिए निकली वेकेंसी
उत्तर मध्य रेलवे (NCR) में एक्ट अपरेंटिसशिप ट्रेनी के 413 पदों के लिए निकली वेकेंसी
GAIL में विजिटिंग स्पेशलिस्ट डॉक्टर एवं अन्य पदों की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
एसजीपीजीआईएमएस में टेलीमेडिसिन तकनीशियन और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
जूनियर लीडर एकेडमी, बरेली में एलडीसी, सफाईवाला एवं अन्य वेकेंसी, 9 अप्रैल तक करें आवेदन
BEL, गाज़ियाबाद में अप्रेंटिस की 200 वेकेंसी, 18 मार्च तक करें आवेदन
आर्मी रिक्रूटमेंट रैली 2017: एआरओ बरेली में करें आवेदन, सोल्जर, क्लर्क, टेक्निकल सहित अन्य पद
CMET में प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर की वेकेंसी, 20 मार्च तक करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation