ऑयल एवं नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी), जोधपुर ने ड्राइवर-कम-फिटर व अन्य के अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. पदों के अनुसार ट्रेनिंग का समय 1 / 2 वर्ष होगा. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 20 मार्च 2017 को शाम 5.30 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.
आइटीआइ ट्रेड्समैन, ड्राइवर–कम- फिटर/ इलेक्ट्रिशियन/ इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक/ फिटर/ इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक / इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एवं इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम मेंटेनेंस / मशीनिस्ट/ मेकेनिक डीजल/ ट्रैक्टर मेकेनिक / टर्नर के पदों के लिए उम्मीदवारों को 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए और संबंधित ट्रेड में आइटीआइ ट्रेड या अप्रेंटिसशिप ट्रेड होना चाहिए.
लैबोरेट्री असिस्टेंट / वेल्डर पदों के लिए संबंधित ट्रेड में आइटीआइ या अप्रेंटिसशिप ट्रेड होना चाहिए.
सेक्रेटेरियल असिस्टेंट पदों के लिए 12वीं पास या समकक्ष और संबंधित ट्रेड में आइटीआइ या अप्रेंटिसशिप ट्रेड होना चाहिए.
उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता और / या प्रशासन द्वारा आयोजित किये जाने वाले व्यक्तिगत साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप पर अपने आवेदन आवश्यक द्स्तावेजो के साथ 20 मार्च 2017 को शाम 5 बजे तक इस पते पर भेजें – चीफ मैनेजर (एचआर)- इंचार्ज - एचआर/ ईआर, राजस्थान फॉर्वर्ड बेस, ऑयल एवं नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC), केडीएम कॉम्पलेक्स, मंदोर रोड, जोधपुर– 342 026. उम्मीदवारों को अप्लाई करने से पूर्व ऑधिकारिक पोर्टल http://apprenticeship.gov.in रजिस्ट्रेशन करना चाहिए.
पदों का विवरण
- ड्राइवर –कम फिटर – 02 पद
- इलेक्ट्रिशियन- 02 पद
- इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक – 02 पद
- फिटर– 04 पद
- इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक – 03 पद.
- इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एवं इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम मेंटेनेंस – 02 पद
- लैबोरेट्री असिस्टेंट – 02 पद
- मशीनिस्ट – 01 पद
- मेकेनिक डीजल – 04 पद
- सेक्रेटेरियल असिस्टेंट – 06 पद
- ट्रैक्टर मेकेनिक– 01 पद
- टर्नर– 01 पद
- वेल्डर– 02 पद
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन की अंतिम तिथि: 20 मार्च 2017 को शाम 05:30 बजे
आयु सीमा
सामान्य: 31 मार्च 2017 को 14 से 21 वर्ष के मध्य.
ओबीसी: 03 वर्ष का छूट
SC/ ST: 05 वर्ष का छूट
पीडब्ल्यूडी एवं अन्य उम्मीदवार: नियमानुसार
Comments
All Comments (0)
Join the conversation