दिल्ली सरकार ने दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) भर्ती, 2017 के तहत 15000+ टीजीटी, पीजीटी और नॉन टीचिंग पदों के लिए अधिसूचना जारी की है. योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से उपरोक्त पदों के लिए 15 सितंबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
DSSSB (दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड) ने निम्नलिखित पदों के लिए अधिसूचना जारी की है:
शिक्षक (प्राथमिक) - 4366 पद, विशेष शिक्षक (प्राथमिक) - 1540 पद, जूनियर इंजीनियर (सिविल) - 70 पद, जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) - 15 पद, पटवारी (केवल पुरुष) - 140 पद, कानूनी सहायक- 13 पद , विशेष शिक्षा शिक्षक - 496 पद, सहायक शिक्षक (नर्सरी) - 320 पद, सहायक शिक्षक (प्राथमिक) - 1394 पद, शारीरिक शिक्षा शिक्षक- 919 पद, ड्राइंग टीचर -295 पद, गृह विज्ञान शिक्षक- 199 पद, पीजीटी (होम साइंस ) - महिला - 114 पद, पीजीटी (शारीरिक शिक्षा) –पुरुष -86 पद, पीजीटी (शारीरिक शिक्षा) –पुरुष - 17 पद, पीजीटी (फाइन आर्ट) -महिला- 13 पद, पीजीटी (संगीत) –पुरुष - 01 पद, पीजीटी (संगीत) –महिला -2 पद
संबंधित विषय में स्नातक / स्नातकोत्तर उम्मीदवार उपरोक्त पदों के लिए आवेदन करने के योग्य हैं और उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिये.
DSSSB उपर्युक्त पदों के लिए टियर 1 और टियर 2 परीक्षा का आयोजन करेगा जिसमें जनरल अवेयरनेस, जनरल एप्टीट्यूड, अंकगणित और संख्यात्मक क्षमता और हिंदी भाषा और कॉम्प्रिहेंशन, अंग्रेजी भाषा और कॉम्प्रिहेंशन विषय शामिल होंगे. लिखित परीक्षा में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर उपरोक्त पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
उपरोक्त पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2017 है. आवेदन का कोई अन्य तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा. परीक्षा शुल्क के तौर पर उम्मीदवारों को रुपये 100 / - (सामान्य श्रेणी) का भुगतान करना होगा जो वापिस नहीं किया जायेगा. महिला उम्मीदवार और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, शारीरिक रूप से विकलांग और पूर्व सैनिक श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation