इस सप्ताह का रोजगार समाचार एक बार फिर से आपके सामने आ चुका है जिसमे कई प्रमुख जॉब अधिसूचनाएँ शामिल है. उन प्रमुख जॉब वेकेंसी के बारे में सबसे पहले आप यहां पढ़ सकते हैं जो कि प्रमुख है-, रेलवे, भारतीय सेना, भारतीय मंत्रालयों सहित अन्य पी एस यू में भर्ती (GATE 2017 के माध्यम से) साथ ही अन्य संगठनों में वेकेंसी.
नई जोड़ी गई रिक्तियां
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में 8 पदों के लिए commerce.gov.in पर करें आवेदन
एनआईएच में प्रोफेसर एवं अन्य 54 पदों के लिए nih.nic.in पर करें आवेदन
भारतीय वायु सेना में समूह 'सी' के 02 पदों के लिए मैट्रिक पास करें आवेदन
सीबीआई में मुख्य सूचना अधिकारी के पद के लिए cbi.gov.in पर करें आवेदन
केवीआईसी में निदेशक के 5 पदों के लिए kvic.org.in पर करें आवेदन
इन रिक्तियों में प्रमुख रूप से जो रिक्तियां घोषित की गई है उनमे शामिल हैं अधिकांश आयुध निर्माणी कंपनियों में नौकरियां-(आईटीआई और गैर-आईटीआई ट्रेड के लिए 6948 रिक्तियां खास तौर पर)
आप इन भारतीय आयुध निर्माणि कंपनियों में ट्रेड अपरेंटिस के पदों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं जिसके अंतर्गत 3621 रिक्तियों की घोषणा आईटीआई के उम्मीदवारों के लिए की गई है. वहीं बाकी गैर आईटीआई के उम्मीदवारों के लिए है जो कि अभ्य्तार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी )ने नर्स, चिकित्सा अधिकारी, तकनीशियन और अन्य पदों के लिए रिक्तियों की घोषणा की है जोकि मेडिकल जॉब की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है.
इसी के अंतर्गत एम्स रायपुर ने फैकल्टी के 204 रिक्त पदों के लिए घोषणा किया है. इच्छुक उम्मीदवार इन वेकेंसी के लिए अपना आवेदन भेज सकते हैं और इसके लिए यह आवश्यक हैकि वे पहले इसके पात्रता मानदंडो और अन्य सूचनाओं को पहले अच्छी तरह से पढ़ लें.
नौकरियों का विवरण नीचे दिए गए लिंक से पाया जा सकता है:
कोल इंडिया लिमिटेड में मैनेजमेंट ट्रेनी पदों की 1319 वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायपुर में फैकल्टी के 204 पदों हेतु करें आवेदन
आईआईटी खड़गपुर में इंजीनियर, एग्जीक्यूटिव और अन्य 121 पदों के लिए iitkgp.ernet.in पर करें आवेदन
कोल इंडिया लिमिटेड में 08 सिक्यूरिटी ऑफिसर व जीएम (लीगल) पदों के लिए वेकेंसी
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी, पशु चिकित्सा अधिकारी व अन्य 142 पदों हेतु करें आवेदन
बीसीपीएल भर्ती 2017: अपरेंटिस के 39 पदों के लिए करें आवेदन, bcplonline.co.in
आईएमएफआर में निकली साइंटिस्ट के 15 पदों पर वेकेंसी, करें आवेदन cimfr.nic.in
आईआईटी बॉम्बे में 49 गैर शिक्षण पदों के लिए iitbbs.ac.in पर करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation