फर्टिलाइजर्स एंड कैमिकल्स त्रावणकोर लिमिटेड (एफएसीटी), उद्योग मंडल ने विभिन्न अनुशासनों के लिए टेक्नीशियन (डिप्लोमा) एप्रेंटिस और ट्रेड अप्रेंटिस के पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण/आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजों के साथ एफएसीटी की वेबसाइट www.fact.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन और पंजीकरण कर सकते हैं.अभ्यर्थियों को 02 से 07 जनवरी 2017 के मध्य आबंटित तिथि को निर्धारित समय पर लिखित परीक्षा देनी होगी.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
टेक्नीशियन अप्रेंटिस(सिविल/कंप्यूटर/कैमिकल इंजीनियरिंग) के पदों के लिए लिखित परीक्षाकी तिथि :02 जनवरी 2017
टेक्नीशियन अप्रेंटिस(मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग) के पदों के लिए लिखित परीक्षा की तिथि :03 जनवरी 2017
टेक्नीशियन अप्रेंटिस(इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग/इंस्ट्रूमेंट टेक्नोलॉजी) के पदों के लिए लिखित परीक्षाकी तिथि :04 जनवरी 2017
ट्रेड अप्रेंटिस(फिटर/मशीनिस्ट/वेल्डर) के पदों के लिए लिखित परीक्षा की तिथि :05 जनवरी 2017
ट्रेड अप्रेंटिस(इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक/इलेक्ट्रीशियन) के पदों के लिए लिखित परीक्षा की तिथि :06 जनवरी 2017
ट्रेड अप्रेंटिस(मेकेनिक मोटर व्हीकल/प्लंबर/कोपा) के पदों के लिए लिखित परीक्षा की तिथि :07 जनवरी 2017
लिखित परीक्षा का समय (जो आबंटित किया जाए) : प्रात: 09:30 और दोपहर 12:00 बजे
लिखित परीक्षा का स्थान : एफएसीटी ट्रेनिंग सेंटर, उद्योगमंडल, निकट कलामासेरी– कोच्चि
पदों का विवरण :
पद का नाम :
1.टेक्नीशियन (डिप्लोमा) एप्रेंटिस– 31 पद
2.ट्रेड अप्रेंटिस – 75 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
1.टेक्नीशियन (डिप्लोमा) एप्रेंटिस: इंजीनियरिंग के उचित अनुशासन में डिप्लोमा धारक, जिनमें सिविल, कंप्यूटर, कैमिकल, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रुमेंटेशन और इंस्ट्रूमेंट टेक्नोलॉजी शामिल है.
2.ट्रेड अप्रेंटिस: फिटर, मशीनिस्ट, वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक), इलेक्ट्रीशियन, इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक, मेकेनिक मोटर व्हीकल, प्लंबर और कोपामें से संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम धारक.
आयु-सीमा : 01 जनवरी 2017 को 23 वर्ष से अधिक नहीं; ओबीसी/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/अन्य : नियमानुसार.
चयन-प्रक्रिया :
शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों का चयन शैक्षिक योग्यता और प्रशासन द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा में उनके निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में अपने नवीनतम फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ लिखित परीक्षा से पहले एफएसीटी की वेबसाइट www.fact.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन और पंजीकरण कर सकते हैं और 02 से 07 जनवरी 2017 के मध्य आबंटित तिथि को प्रात: 09:30 और दोपहर 12:00 बजे में से निर्धारित समय पर लिखित परीक्षा दे सकते हैं. अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आते समय मूल दस्तावेज और उनकी फोटोकॉपी अपने साथ लानी होंगी.
विस्तृत विज्ञापन के लिए यहाँ क्लिक करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation