निस्संदेह! आजकल पूरी दुनिया में कंप्यूटर और इंटरनेट का बोलबाला है और इस वजह से ही कंप्यूटर और इंटरनेट के क्षेत्र में रोज़ाना अनेक एकेडमिक और टेक्निकल विकास हो रहे हैं. दुनिया-भर में प्रचलित विभिन्न कंप्यूटर कोर्सेज को हम 2 बड़े भागों - हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर - में विभाजित कर देते हैं.
इसी तरह, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी में भी रोज़ाना नये-नये विकास हो रहे हैं जिस कारण, आजकल देश-दुनिया में कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के कई एकेडेमिक और टेक्निकल कोर्सेज स्टूडेंट्स और कंप्यूटर प्रोफेशनल्स के लिए ऑफर किये जा रहे हैं और कंप्यूटर प्रोग्रामिंग (अर्थात सी प्रोग्रामिंग)भी इनमें से एक काफी महत्त्वपूर्ण कोर्स है.
अगर हम कंप्यूटर एजुकेशन में जावा प्रोग्रामिंग की बात करें तो यह एक विशेष कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसे सन माइक्रोसिस्टम्स में जेम्स गोसलिंग ने तैयार किया था और वर्ष 1995 में जावा को पहली बार इस्तेमाल किया गया. अब, जावा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली लैंग्वेजेज में से एक है और कई दशकों से यह कंप्यूटर की टॉप प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के तौर पर इस्तेमाल की जा रही है. एक अनुमान के मुताबिक, आज दुनिया-भर में 12 मिलियन डेवलपर्स जावा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल अपने कामकाज में कर रहे हैं.
जावा प्रोग्रामिंग कंप्यूटर एक्सपर्ट्स और प्रोफेशनल्स के लिए एक बेसिक कोर्स है और इसलिए, इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ बेस्ट फ्री ऑनलाइन जावा प्रोग्रामिंग कोर्सेज की एक लिस्ट पेश कर रहे हैं. आइये आगे पढ़ें यह आर्टिकल:
एलिसन - फ्री ऑनलाइन जावा प्रोग्रामिंग कोर्सेज
एलिसन पर कंप्यूटर प्रोफेशनल्स और स्टूडेंट्स के लिए जावा प्रोग्रामिंग के 182 भेतारीन कोर्सेज उपलब्ध हैं जिन्हें हम दो प्रमुख केटेगरीज़ में बांट सकते हैं जैसेकि:
- जावा प्रोग्रामिंग किएर्तिफ़िकते कोर्सेज - इन कोर्सेज का एवरेज टाइम 2-3 घंटे है.
- जावा प्रोग्रामिंग डिप्लोमा कोर्सेज - इन कोर्सेज का एवरेज टाइम 8-10 घंटे है.
एलिसन पर आपके लिए जावा प्रोग्रामिंग के कुछ प्रमुख कोर्सेज निम्नलिखित हैं:
- जावा प्रोग्रामिंग फॉर कम्पलीट बिगनर्स
- जावा पार्ट 1: व्हाट्स न्यूज़
- जावा पार्ट 2: वेरियस अपडेट्स, सिक्योरिटी एंड RIA
- माइक्रोसॉफ्ट डिजिटल लिटरेसी - प्रोडक्टिविटी प्रोग्राम्स
- जावा स्क्रिप्ट एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग - रिवाइज्ड
- डिप्लोमा - सी प्रोग्रामिंग एंड असेंबली लैंग्वेज
- इंट्रोडक्शन टू सी प्रोग्रामिंग
- डिप्लोमा इन सी प्रोग्रामिंग - रिवाइज्ड 2017
- सी प्रोग्रामिंग - स्टेटमेंट्स एंड लॉजिक
कोर्सेरा - फ्री ऑनलाइन जावा प्रोग्रामिंग कोर्सेज
कोर्सेरा पर कंप्यूटर प्रोफेशनल्स और स्टूडेंट्स के लिए निम्नलिखित प्रमुख जावा प्रोग्रामिंग कोर्सेज उपलब्ध हैं:
- जावा प्रोग्रामिंग एंड सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग फंडामेंटल्स - ड्यूक यूनिवर्सिटी
- ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड जावा प्रोग्रामिंग इन जावा - ड्यूक यूनिवर्सिटी
- ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड जावा प्रोग्रामिंग: डाटा स्ट्रक्चर्स एंड बियॉन्ड - कैलिफ़ोर्निया सैन डिएगो यूनिवर्सिटी
- गूगल IT सपोर्ट - गूगल
- जावा प्रोग्रामिंग: सॉल्विंग प्रॉब्लम्स विद सॉफ्टवेयर - ड्यूक यूनिवर्सिटी
- पैरेलल, कॉनकरंट, एंड डिस्ट्रिब्यूटेड प्रोग्रामिंग इन जावा - राइस यूनिवर्सिटी
- बिल्डिंग स्केलेबल जावा माइक्रोसर्विसेज विद स्प्रिंग बूट एंड स्प्रिंग क्लाउड - गूगल क्लाउड
- कंप्यूटर साइंस: प्रोग्रामिंग विद ए पर्पस - प्रिन्सटन यूनिवर्सिटी
- ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग इन जावा - कैलिफ़ोर्निया सैन डिएगो यूनिवर्सिटी
- ऑब्जेक्ट-ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग विद जावा - कोर्सेरा प्रोजेक्ट नेटवर्क
- बिल्डिंग मॉडर्न जावा एप्लीकेशन्स ऑन AWS - अमेज़न वेब सर्विसेज
- इंट्रोडक्शन टू जावा प्रोग्रामिंग: जावा फंडामेंटल कॉन्सेप्ट्स - कोर्सेरा प्रोजेक्ट नेटवर्क
एड्क्स - फ्री ऑनलाइन जावा प्रोग्रामिंग कोर्सेज
एड्क्स पर MIT, हार्वर्ड और माइक्रोसॉफ्ट जैसे अन्य कई प्रमुख इंस्टीट्यूशन्स निम्नलिखित प्रमुख जावा प्रोग्रामिंग कोर्सेज आपके लिए ऑफर कर रहे हैं:
- इंट्रोडक्शन टू जावा प्रोग्रामिंग: स्टार्टिंग टू कोड इन जावा
- इंट्रोडक्शन टू जावा प्रोग्रामिंग
- लर्न टू प्रोग्राम इन जावा
- इंट्रोडक्शन टू जावा प्रोग्रामिंग - पार्ट 1
- इंट्रोडक्शन टू जावा प्रोग्रामिंग - पार्ट 2
- इंट्रोडक्शन टू जावा प्रोग्रामिंग: राइटिंग गुड कोड
- जावा प्रोग्रामिंग फंडामेंटल्स
- डाटा स्ट्रक्चर्स एंड सॉफ्टवेयर डिज़ाइन
- इंट्रोडक्शन टू जावा प्रोग्रामिंग: फंडामेंटल डाटा स्ट्रक्चर्स एंड अल्गोरिथ्म्स
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation