हम सभी इस बात से भलीभांति परिचित हैं कि कंप्यूटर्स हमारे सारे इनपुट्स को अपने मुताबिक कोड्स में कन्वर्ट कर लेते हैं. ऐसे में कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में काम करने के लिए सभी कंप्यूटर प्रोफेशनल्स को कंप्यूटर कोडिंग की अच्छी जानकारी होनी ही चाहिए.
कंप्यूटर एक्सपर्ट्स के लिए अपने कोडिंग स्किल्स बढ़ाने के साथ-साथ सूटेबल और आकर्षक जॉब ऑफर्स पाने के लिए आजकल कई शानदार फ्री ऑनलाइन कंप्यूटर कोडिंग कोर्सेज उपलब्ध हैं.
अगर आप एक कंप्यूटर एक्सपर्ट हैं और इन दिनों अपने कोडिंग स्किल्स बढ़ाने के बारे में गंभीरतापूर्वक सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ बढ़िया फ्री ऑनलाइन कोडिंग कोर्सेज के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी दे रहे हैं. आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ने के बाद अपने लिए सबसे सूटेबल कोडिंग कोर्सेज ज्वाइन कर सकते हैं.
कोर्सेरा के फ्री ऑनलाइन कोडिंग कोर्सेज
इंटरनेशनल फेम के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म कोर्सेरा पर आपके लिए निम्नलिखित कोडिंग कोर्सेज टॉप इंटरनेशनल यूनिवर्सिटीज जैसेकि, मिशिगन यूनिवर्सिटी, कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी, ड्यूक इनिवेर्सिटी और गूगल तथा IBM जैसे सुप्रसिद्ध इंस्टीट्यूट्स ऑफर कर रहे हैं:
- पाइथन फॉर एव्री बॉडी - मिशिगन यूनिवर्सिटी
- सी फॉर एव्री वन: प्रोग्रामिंग फंडामेंटल्स - कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी
- प्रोग्रामिंग फाउंडेशन्स विद जावा स्क्रिप्ट, HTML एंड CSS - ड्यूक यूनिवर्सिटी
- जावा परोग्रम्फिंग एंड सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग फंडामेंटल्स - ड्यूक यूनिवर्सिटी
- कंप्यूटर साइंस: प्रोग्रामिंग विद ए पर्पस - प्रिंसटन यूनिवर्सिटी
- गूगल IT सपोर्ट - गूगल
- पाइथन बेसिक्स - मिशिगन यूनिवर्सिटी
- मशीन लर्निंग - स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी
- इंट्रोडक्शन टू कंप्यूटर प्रोग्रामिंग - गोल्डस्मिथ्स, लंडन यूनिवर्सिटी
- IBM एप्लाइड AI - IBM
- सी फॉर एव्री वन: स्ट्रक्चर्ड प्रोग्रामिंग - कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी
- पाइथन एंड स्टेटिस्टिक्स फॉर फाइनेंशियल एनालिसिस - होंग कोंग यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी
एड्क्स के फ्री ऑनलाइन कोडिंग कोर्सेज
सुप्रसिद्ध ऑनलाइन प्लेटफॉर्म एड्क्स पर भी हार्वर्ड और MIT जैसे प्रमुख इंस्टीट्यूट्स आपके लिए निम्नलिखित कोडिंग कोर्सेज का कंटेंट प्रदान कर रहे हैं:
- कंप्यूटर साइंस 101
- कम्पाइलर्स
- हाउ टू कोड: सिंपल डाटा
- हाउ टू कोड: कॉम्प्लेक्स डाटा
- HTML5 कोडिंग एसेंशियल्स एंड बेस्ट प्रैक्टिसेज
- थिंक, क्रिएट, कोड
- पाइथन डाटा साइंस
- CS50’s इंट्रोडक्शन टू कंप्यूटर साइंस
- इंट्रोडक्शन टू पाइथन प्रोग्रामिंग
- सी प्रोग्रामिंग विद लिनक्स
- सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट
- कंप्यूटर साइंस एसेंशियल्स फॉर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट
- फ्रंट-एंड वेब डेवलपर
- इंट्रोडक्शन टू जावा प्रोग्रामिंग
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के फ्री ऑनलाइन कोडिंग कोर्सेज
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से आप निम्नलिखित कंप्यूटर कोडिंग कोर्सेज कर सकते हैं जैसेकि:
- CS50’s इंट्रोडक्शन टू गेम डेवलपमेंट
- CS50’s वेब प्रोग्रामिंग विद पाइथन एंड जावा स्क्रिप्ट
- CS50’s मोबाइल ऐप डेवलपमेंट विद रियेक्ट नेटिव
- CS50: इंट्रोडक्शन टू कंप्यूटर साइंस
- CS50’s इंट्रोडक्शन टू आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विद पाइथन
उडेमी के फ्री ऑनलाइन कोडिंग कोर्सेज/ क्लासेज
वैसे तो इस प्लेटफॉर्म पर कई ऑनलाइन कोर्सेज पेड हैं लेकिन इस प्लेटफॉर्म पर आपके लिए कई कंप्यूटर कोडिंग कोर्सेज बिगनर्स के लिए फ्री ऑफ़ कॉस्ट ऑफर किये जा रहे हैं. आप निम्नलिखित कोडिंग क्लासेज फ्री ऑफ़ कॉस्ट ज्वाइन कर सकते हैं:
- HTML एंड CSS एसेंशियल्स
- लर्न टू प्रोग्राम इन जावा स्क्रिप्ट (बिगनर्स - प्रोफेशनल्स)
- कोड योर फर्स्ट गेम इन जावा स्क्रिप्ट
उडेसिटी के फ्री ऑनलाइन कोडिंग कोर्सेज/ क्लासेज
इस प्लेटफॉर्म पर भी आपके लिए कंप्यूटर के विभिन्न कोडिंग कोर्सेज फ्री और पेड मोड़ में उपलब्ध हैं. आप यहां पहले ट्रायल बेस पर निम्नलिखित कोडिंग क्लासेज फ्री में ज्वाइन कर सकते हैं:
- इंट्रो टू प्रोग्रामिंग
- वर्जन कंट्रोल विद गिट क्लास
- इंट्रो टू HTML एंड CSS
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
ये फ्री ऑनलाइन बिग डाटा कोर्सेज बढ़ा सकते हैं आपके एनालिटिकल स्किल्स
कंप्यूटर एक्सपर्ट्स के लिए ये हैं बेहतरीन फ्री ऑनलाइन पाइथन कोर्सेज
लर्नर्स और फील्ड एक्सपर्ट्स के लिए फ्री ऑनलाइन रोबोटिक्स कोर्सेज
Comments
All Comments (0)
Join the conversation