हम सभी इस बात से भली-भांति परिचित हैं कि अब, आगे आने वाला जमाना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और रोबोट्स का होगा. ऐसे में मैकेनिकल इंजीनियर्स और कंप्यूटर एक्सपर्ट्स के साथ-साथ अब नये लर्नर्स और अन्य कई फील्ड एक्सपर्ट्स और प्रोफेशनल्स भी अब रोबोटिक्स में काफी दिलचस्पी ले रहे हैं और इस फील्ड में ही अपना करियर शुरू करना चाहते हैं.
दरअसल, इस मॉडर्न टेक्नोलॉजी के युग में रोबोटिक्स हमारे लिए एक जाना-पहचाना शब्द है. आजकल देश-दुनिया के करोड़ों लोग अपनी डेली लाइफ और कारोबार में कई किस्म के रोबोट्स का इस्तेमाल बहुत ज्यादा करने लगे हैं. इसलिए, रोबोटिक्स की विभिन्न फ़ील्ड्स में करियर ग्रोथ की संभावनाएं काफी आशाजनक हैं.
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके लिए विभिन्न इंटरनेशनल फेम के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध फ्री ऑनलाइन रोबोटिक्स कोर्सेज के बारे में जानकारी पेश कर रहे हैं जिन्हें ज्वाइन करने के बाद लर्नर्स और फ़ील्ड एक्सपर्ट्स अपने करियर को एक नई दिशा दे सकेंगे. आइये आगे पढ़ें यह आर्टिकल:
रोबोटिक्स का परिचय
AI और रोबोटिक्स से संबंधित एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में इंडस्ट्रियल रोबोट्स का इस्तेमाल लगातार बढ़ता ही जा रहा है और इस मामले में भारत दुनिया के विभिन्न देशों में 11वें स्थान पर है. मौजूदा भारत सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ कॉन्सेप्ट के तहत अब भारत रोबोटिक्स के क्षेत्र में पूरी दुनिया में अमरीका और चीन के बाद तीसरे स्थान पर विशालतम स्टार्टअप टेक्नोलॉजी बेस है.
रोबोटिक्स मैकेनिकल इंजीनियरिंग की एक ऐसी ब्रांच है जिसमें रोबोट से संबद्ध टेक्नोलॉजी, रोबोटिक्स स्टडी और एप्लीकेशन्स को शामिल किया जाता है. कोई भी रोबोट असल में, एक ऐसी मशीन होती है जो कंप्यूटर के कंट्रोल के तहत विभिन्न किस्म के ऐसे काम करती है, जिन कामों के लिए उस रोबोट मशीन को डिज़ाइन किया जाता है.
भारत के स्पेस मिशन के लिए इसरो की फीमेल रोबोट व्योममित्र से तो हम सभी अच्छी तरह से परिचित हैं ही.....यह बातचीत कर सकती है, हमारे कई प्रश्नों के सटीक उत्तर दे सकती है और एक मानव अंतरिक्ष यात्री की तरह ही अनेक काम भी कर सकती हैं. इसरो इसे अपने अलगे मानव रहित स्पेस मिशन “गगनयान मिशन” में भेजेगा.
एड्क्स के फ्री ऑनलाइन रोबोटिक्स कोर्सेज
इंटरनेशनल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म एड्क्स पर पेनसिलवेनिया और कोलंबिया जैसी यूनिवर्सिटीज़ आपके लिए निम्नलिखित ऑनलाइन रोबोटिक्स कोर्सेज ऑफर कर रही हैं जैसेकि:
- रोबोटिक्स फाउंडेशन्स I - रोबोट मॉडलिंग
- दी मेकाट्रोनिक्स रेवोलुशन: फंडामेंटल्स एंड कोर कॉन्सेप्ट्स
- रोबोटिक्स फाउंडेशन्स II -रोबोट कंट्रोल
- रोबोटिक्स
- कम्युनिकेटिंग विद रोबोट्स एंड बोट्स
- रोबोटिक्स: लोकोमोशन इंजीनियरिंग
- रोबोटिक्स: डायनामिक्स एंड कंट्रोल
- रोबोटिक्स: विज़न इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग
- रोबोटिक्स: कीनेमेटीक्स एंड मैथमेटिकल फाउंडेशन्स
कोर्सेरा के फ्री ऑनलाइन रोबोटिक्स कोर्सेज
- रोबोटिक्स स्पेशलाइजेशन
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म कोर्सेरा पर यह स्पेशलाइजेशन कोर्स आपको रोबोटिक्स के बारे में बिगनर लेवल से एक्सपर्ट बनने तक रोबोटिक्स के विभिन्न आस्पेक्ट्स की कम्पलीट नॉलेज प्रदान कारेगा. इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपको एक शेयरेबल सर्टिफिकेट भी मिलेगा. इस कोर्स की कुल अवधि लगभग 7 महीने है और आपको अपने हरेक सप्ताह केवल 4 घंटे इस स्पेशलाइजेशन के लिए निकालने होंगे. इस स्पेशलाइजेशन के तहत प्रमुख 6 कोर्सेज शामिल हैं:
- रोबोटिक्स: एरियल रोबोटिक्स
- रोबोटिक्स: कम्प्यूटेशनल मोशन प्लानिंग
- रोबोटिक्स: मोबिलिटी
- रोबोटिक्स: परसेप्शन
- रोबोटिक्स: एस्टीमेशन एंड लर्निंग
- रोबोटिक्स: कैपस्टोन
फ्यूचर लर्न के फ्री ऑनलाइन रोबोटिक्स कोर्सेज
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्यूचरलर्न पर निम्नलिखित प्रमुख रोबोटिक्स कोर्सेज फ्री ऑफ़ कॉस्ट आपके लिए उपलब्ध हैं. इन कोर्सेज को ज्वाइन करने के बाद आप रोबोटिक्स की हिस्ट्री, एनाटोमी और इंटेलिजेंस के बारे में अच्छी जानकारी हासिल करके उन्हें अच्छी तरह कंट्रोल करना और मेंटेन करना सीख लेंगे.
- बिगन रोबोटिक्स - यूनिवर्सिटी ऑफ़ रीडिंग
- बिल्डिंग ए फ्यूचर विद रोबोट्स - यूनिवर्सिटी ऑफ़ शेफ़्फील्ड
- मेड टेक: एआई एंड मेडिकल रोबोट्स - यूनिवर्सिटी ऑफ़ लीड्स
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation