गोवा यूनिवर्सिटी ने लीगल असिस्टेंट, असिस्टेंट गार्डन सुप्रिनटेंडेंट, लैब टेक एवं अन्य रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ इन पदों पर भर्ती हेतु 3, 8, 9, 10 एवं 11 मई 2017 को आयोजित किये जाने वाले वाक-इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या- GU/Admn.(NT)/WII/496/2017/110
महत्वपूर्ण तिथि:
लीगल असिस्टेंट/जूनियर स्टेनोग्राफर- 03 मई 2017
असिस्टेंट गार्डन सुप्रिनटेंडेंट- 09 मई 2017
लेबोरेटरी असिस्टेंट/लेबोरेटरी टेक्नीशियन- 10 मई 2017
स्टोर कीपर/लेबोरेटरी अटेंडेंट- 10 मई 2017
ड्राईवर- 11 मई 2017
पदों का विवरण:
लीगल असिस्टेंट- 01 पद
असिस्टेंट गार्डन सुप्रिनटेंडेंट- 01 पद
जूनियर स्टेनोग्राफर- 03 पद
लेबोरेटरी असिस्टेंट- 07 पद
लेबोरेटरी टेक्नीशियन- 01 पद
स्टोर कीपर- 01 पद
लेबोरेटरी अटेंडेंट- 11 पद
ड्राईवर- 03 पद
पद के अनुसार आवश्यक शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गयी है जो इस प्रकार है- लीगल असिस्टेंट के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास लॉ में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री होना आवश्यक है. साथ ही सबंधित क्षेत्र में 3 वर्षों के कार्यों का अनुभव होना आवश्यक है.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ इन पदों पर भर्ती हेतु 3, 8, 9, 10 एवं 11 मई 2017 को आयोजित किये जाने वाले वाक-इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
अधिकारिक अधिसूचना
25 अप्रैल 2017 की ये है टॉप 5 नौकरियां: BPSC सहित अन्य संगठनों में 1400+ पदों के लिए करें आवेदन
केवल इंटरव्यू के द्वारा ECHS, इंदौर में होगी सीनियर रेसिडेंट्स पदों पर नियुक्ति, शीघ्र करें आवेदन
BISCOMAUN में 100 सेल्स मैन कम एमटीएस सहित अन्य वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
RTE SSA, कोरापुट ने अकाउंटेंट सहित अन्य वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
*
Comments
All Comments (0)
Join the conversation