पुलिस में नौकरी प्राप्त करने की इच्छुक और योग्य सभी ग्रेजुएट युवाओं के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी से सब-इंस्पेक्टर और सिपाहियों के सभी रिक्ति पदों को भरने के लिए आने वाले 4 वर्षों में 32000+ पदों पर प्रत्येक वर्ष भर्ती करेगी.
आप को यह जानकर बड़ी ख़ुशी होगी कि योगी सरकार ने यूपी पुलिस में भर्ती के लिए आगामी कार्यक्रम या रोड मैप भी जारी कर दिया है. यूपी सरकार के अनुसार अगले वर्ष अर्थात जनवरी, 2018 में सब इंस्पेक्टर के कुल 11376 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की जायेगी जो कि जनवरी, 2023 तक पूरी हो जायेगी.
इसी तरह, अगस्त 2017 से प्रत्येक वर्ष सिपाहियों की भर्ती होगी और सितंबर, 2021 तक कुल 101619 सिपाही के पदों पर भर्ती हो जायेगी. प्रत्येक वर्ष 3200 सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भी भर्ती की जायेगी. इस पूरी प्रक्रिया में एकरूपता लाने के लिए हर साल भर्ती प्रक्रिया के शुरू होने से अंतिम परिणाम निकलने तक पुलिस भर्ती बोर्ड का चेयरमैन भी अपने पद पर कायम रहेगा. यहां तक कि अगर उक्त भर्ती प्रक्रिया में कोई कमी रह जाती है तो प्रिंसिपल सेक्रेटरी होम निजी तौर पर इसके लिए जिम्मेदार होंगे.
यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर और सिपाही के तौर पर नौकरी प्राप्त करने के इच्छुक और योग्य सभी 12वीं/ ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है जिसे उन्हें अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहिए. उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि इस सम्बन्ध में सभी नये अपडेट वे हमारे वेबपोर्टल पर समय-समय पर देखते रहें और समय रहते उक्त नौकरियों के लिए अपने आवेदन भेज दें ताकि यूपी पुलिस में अपने गरिमामय कैरियर की शुरुतात कर सकें. हमारी शुभकामनायें आपके साथ हैं.
---
अन्य रिक्तियां
डाक विभाग में 12500 ग्राम डाक सेवक, पोस्टमैन पदों की वेकेंसी; विभिन्न सर्किलों मे रिक्तियों की लिस्ट
20000 जॉब्स स्नातकों (BA, BSc, BCom व अन्य) के लिए; पुलिस, टीचर, हाइकोर्ट व अन्य वेकेंसी
20000 जॉब्स ग्रामीण परिवेश की इच्छा रखने वालों के लिए; योग्यता 10वीं व ग्रेजुएट, अंतिम तिथि 6 मई
दिल्ली पुलिस व CAPF में 2221 सब-इंस्पेक्टर (SI, ASI) के पदों के लिए ऐसे करें अप्लाई; स्नातक योग्यता
6027 टीचर जॉब्स; प्राइमरी स्कूलों में हिंदी, साइंस एवं विभिन्न विषयों के लिए भर्ती
पंजाब पॉवर में 1500 असिस्टेंट लाइनमैन के पदों के लिए 8 मई तक कर सकते हैं आवेदन, योग्यता 10वीं पास
रोजगार समाचार 22-28 अप्रैल: 900 जॉब्स MTS, निजी सहायक व अन्य की
Comments