APPSC ने ग्रुप 1 सर्विस के 78 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस पद के लिए पात्र उम्मीदवार 30 जनवरी 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 30 जनवरी 2017
प्रारंभिक परीक्षा की तिथि: 07 मई 2017
मुख्य परीक्षा की तिथि: 17 अगस्त 2017 से 27 अगस्त 2017 तक
APPSC में पदों का विवरण:
पदों की कुल संख्या: 78 पद
पद का नाम | पदों की संख्या |
ए.पी. सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) में डिप्टी कलेक्टर | 05 |
ए.पी. वाणिज्यिक कर सेवा में वाणिज्यिक कर अधिकारी | 13 |
ए.पी. पंजीकरण और टिकट सेवा में जिला रजिस्ट्रार | 06 |
ए.पी. पुलिस सेवा में डिप्टी पुलिस सुपरिंटेंडेंट (सिविल) कैटेगिरी -2 | 24 |
ए.पी. निषेध एवं आबकारी सेवा में सहायक निषेध एवं आबकारी अधीक्षक | 10 |
ए.पी. ई.पू. कल्याण सेवा में जिला बी.सी. कल्याण अधिकारी | 02 |
ए.पी. नगर प्रशासन सेवा में नगर आयुक्त ग्रेड-II | 08 |
ए.पी. श्रम सेवा में सहायक श्रम आयुक्त | 10 |
पात्रता मानदंड:
उम्मीदवार ने यूजीसी से मान्यताप्राप्त किसी विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या इसके समकक्ष योग्यता प्राप्त की हो.
आयु सीमा:
18 – 42 वर्ष. उम्मीदवार अपने पद के अनुसार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिये गए लिंक से देख सकते हैं.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें:
इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन ऑनलाइन भेज सकते हैं. आवेदक को आवेदन प्रोसेसिंग शुल्क रुपये 250/- और परीक्षा शुल्क 120/- रुपये का भुगतान करना होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation