BSEH Haryana Board Result 2025: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा, भिवानी की ओर 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं सफलतापूर्वक समाप्त हो चुकी है। अब छात्र और अभिभावक बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट मई के पहले सप्ताह और 12वीं का रिजल्ट मई के दूसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट bseh.org पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और रोल नंबर का उपयोग करके लॉगिन करना होगा।
हरियाणा बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025
कक्षा 10वीं या 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र ऑनलाइन और ऑफलाइन रिजल्ट देख सकते हैं। वे आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in और SMS सुविधा के माध्यम से हरियाणा 10वीं-12वीं रिजल्ट 2025 देख सकते हैं। ऑनलाइन रिजल्ट माध्यमों के लिए, छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज करनी होगी। छात्रों को परीक्षा पास करने के लिए कम से कम 33% अंक प्राप्त करने होंगे।
Haryana Board 10th, 12th Result 2025: कब हुई थी परीक्षा
हरियाणा 10वीं बोर्ड की परीक्षा 28 फरवरी 2025 से 19 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी। वहीं हरियाणा 12वीं बोर्ड की परीक्षा 27 फरवरी से 2 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। दोनों ही परीक्षाएं सिंगल शिफ्ट दोपहर 12:30 बजे से 3:00 बजे तक हुई थी।
Haryana Board Result 2025 Class 10 12: ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1. हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
स्टेप 2. होमपेज पर, "Haryana Board Class 10/12 Result 2025" शीर्षक वाले लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3. एक नया पेज खुलेगा.
स्टेप 4. आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें.
स्टेप 5. रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्टेप 6. अपना रिजल्ट चेक करें, और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें.
BSEH Haryana Board Result 2025: SMS के जरिए कैसे चेक करें?
परिणाम घोषित होने के बाद कई बार वेबसाइट क्रैश हो जाती है। ऐसे में घबराने की वजह आप SMS के जरिए भी मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं।
स्टेप 1: अपने मोबाइल फ़ोन पर SMS एप्लिकेशन खोलें
स्टेप 2: SMS को इस फॉर्मेट टाइप करें, (कक्षा 10वीं के लिए- RESULTHB10 (स्पेस) रोल नंबर) और (कक्षा 12वीं के लिए RESULTHB12 (स्पेस) रोल नंबर) ।
स्टेप 3: इसे 56263 पर भेजें
स्टेप 4: हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं या 12वीं रिजल्ट 2025 आपके मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा।
Haryana Board Result 2025: हरियाणा बोर्ड 10th 12th परीक्षा में फेल होने पर क्या करें?
अगर आप हरियाणा बोर्ड (HBSE) की 10वीं या 12वीं की परीक्षा में फेल हो गए हैं तो परेशान न हों क्योंकि आपके पास कंपार्टमेंट परीक्षा, पुनर्मूल्यांकन या विशेष परीक्षा में बैठने जैसा एक और मौका है। आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर कंपार्टमेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसकी प्रक्रिया मई में शुरू होकर जून तक चलती है। अगर आपको लगता है कि आपके मार्क्स गलत हैं तो आप रीचेकिंग या पुनर्मूल्यांकन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे तो विशेष परीक्षा का भी विकल्प है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation