हरियाणा राज्य परिवहन ने विभिन्न हरियाणा रोडवेज डिपो में नियुक्ति के लिए मैकेनिक, टायरमैन, इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर, वेल्डर, लोहार, बैटरी अटेंडेंट हेतु हेल्पर और स्टोरमैन के 869 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. संबंधित ट्रेडों में ट्रेड प्रमाणपत्र रखने वाले उम्मीदवार 30 अप्रैल 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 30 अप्रैल 2017
हरियाणा राज्य परिवहन में पदों का विवरण:
• हेल्पर मैकेनिक: 40 9 पद
• हेल्पर टायरमैन: 131 पद
• हेल्पर इलेक्ट्रिशियन: 75 पद
• हेल्पर कारपेंटर: 37 पद
• हेल्पर वेल्डर: 74 पद
• हेल्पर लोहार: 74 पद
• हेल्पर बैटरी अटेंडेंट: 36 पद
• स्टोरमैन: 33 पद
हेल्पर और स्टोरमैन के पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव:
हेल्पर एवं स्टोरमैन: उम्मीदवार के पास शिल्पकार प्रशिक्षण योजना / अपरेंटिस प्रशिक्षण योजना के तहत संबंधित ट्रेड में दो वर्ष का एनसीवीटी / एससीवीटी / एनएसी प्रमाण पत्र होना चाहिए और संबंधित क्षेत्र में एक वर्ष का अनुभव हो. उम्मीदवार अपने पद के अनुसार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं.
हेल्पर और स्टोरमैन के पदों के लिए चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन व्यावहारिक/ ट्रेड परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
हेल्पर और स्टोरमैन के पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
उम्मीदवार प्रारूप में 'महाप्रबंधक (डिपो), हरियाणा रोडवेज के कार्यालय के पते पर रजिस्टर्ड पोस्ट द्वारा सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन भेज सकते हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2017 (शाम 05 बजे तक) है.
हरियाणा राज्य परिवहन भर्ती 2017 की विस्तृत अधिसूचना यहां देखें
---
वर्तमान में चल रही अन्य महत्वपूर्ण भर्तियां
तीन दिन शेष: 3300+ टॉप जॉब्स के लिए इसी सप्ताह के अंदर करना होगा आवेदन
डाक विभाग में 10वीं पास के लिए नौकरी: 3285 ग्राम डाक सेवक, मल्टी टास्किंग स्टाफ, पोस्टमैन, डाक सहायक
अगर गांवों से है प्यार तो ये सरकारी नौकरियां कर रहीं हैं आपका इंतजार; 4000+ पदों पर भर्ती
रेलवे में नौकरी: 650+ जॉब्स, अपरेंटिस, जूनियर इंजीनियर सहित अन्य पदों के लिए करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation