एचबीएनआइ टाटा मेमोरियल सेंटर, वाराणसी ने टीचिंग एवं नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं.. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 19 अक्टूबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
• ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 19 अक्टूबर 2018
• ऑनलाइन आवेदन का हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि - 26 अक्टूबर 2018
पदों का विवरण
नॉन-टीचिंग पद
• साइंटिफिक ऑफिसर ‘डी’ (मॉलेक्यूलर लैबोरेट्री) – 1 पद
• साइंटिफिक ऑफिसर ‘डी’ (सी.एस.एस.डी) – 1 पद
• साइंटिफिक ऑफिसर ‘सी’ (ऑडियोलॉजी)– 1 पद
• साइंटिफिक ऑफिसर ‘सी’ (ट्रांसलेशनल रिसर्च लैब)– 1 पद
• साइंटिफिक ऑफिसर ‘एसबी’ (कंप्यूटर प्रोग्रामर)– 1 पद
• इंजीनियर ‘सी’ (मेकेनिकल)– 1 पद
• ऑफिसर-इन-चार्ज (डिस्पेंसरी)– 1 पद
• साइंटिफिक असिस्टेंट ‘सी’ (प्रोग्रामर) (पंजाब)– 1 पद
• साइंटिफिक असिस्टेंट ‘सी’ (नेटवर्क असिस्टेंट) – 2 पद
• साइंटिफिक असिस्टेंट ‘बी’ (माइक्रोबॉयोलॉजी)– 1 पद
• साइंटिफिक असिस्टेंट ‘बी’ (बॉयोकेमिस्ट्री)– 2 पद
• साइंटिफिक असिस्टेंट ‘बी’ (ट्रांसफ्यूजन मेडिसीन)– 1 पद
• साइंटिफिक असिस्टेंट ‘बी’ (बॉयो-मेडिकल वेस्ट)– 1 पद
• साइंटिफिक असिस्टेंट ‘बी’ (हिस्टोपैथोलॉजी)– 4 पद
• टेक्निशियन ‘ए’ (एयर कंडिशनिंग)– 1 पद
• पर्सनल ऑफिसर– 1 पद
• एकाउंट्स ऑफिसर II – 1 पद
• स्टेनोग्राफर– 1 पद
• असिस्टेंट सिक्यूरिटी ऑफिसर– 5 पद
टीचिंग पद
• असिस्टेंट प्रोफेसर (प्लास्टिक सर्जरी)
• असिस्टेंट प्रोफेसर (मेडिकल आंकोलॉजी)
• असिस्टेंट प्रोफेसर (पैलीटेटिव मेडिसीन)
• असिस्टेंट प्रोफेसर (रेडिएशन आंकोलॉजी)
• असिस्टेंट प्रोफेसर (पैथोलॉजी)
• असिस्टेंट प्रोफेसर (रेडियोडाइग्नोसिस)
• असिस्टेंट प्रोफेसर (एनेस्थीसियोलॉजी)
• असिस्टेंट प्रोफेसर (हेड एवं नेक आंकोलॉजी)
• असिस्टेंट प्रोफेसर (इंटरवेंशनल रिडियोलॉजी)
• असिस्टेंट प्रोफेसर (ट्रांसफ्यूजन मेडिसीन)
• असिस्टेंट प्रोफेसर मेडिकल आंकोलॉजी (सॉलिड ट्यूमर)
योग्यता मानदंड
• साइंटिफिक ऑफिसर ‘डी’ (मॉलेक्यूलर लैबोरेट्री) –अप्लाईड बॉयोलॉजी / लाइफ साइंसेस / बॉयोटेक्नोलॉजी में पीएचडी डिग्री के साथ किसी प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान में एक वर्ष का अनुभव.
• अन्य पदों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर दिये गये निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 19 अक्टूबर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी को आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन 26 अक्टूबर 2018 तक इस पते पर भेजें – एचआरडी डिपार्टमेंट, टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, पारेल, मुंबई - 400012.
विस्तृत अधिसूचना
Comments
All Comments (0)
Join the conversation