हेल्थ एंड फॅमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट, आंध्र प्रदेश ने स्टाफ नर्स, डेंटल हायजिनिस्ट, काउंसलर, सीनियर मेडिकल ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत 11 जुलाई 2017 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या- NHM-1/2017
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि- 11 जुलाई 2017
पदों का विवरण:
स्टाफ नर्स- 05 पद
काउंसलर (RMNCH)-1 पद
डेंटल हायजिनिस्ट NOHP- 09 पद
ANM सब सेंटर्स- 06 पद
फाइनेंस एंड लोगिस्टिकल कंसल्टेंट NVBDCP- 01 पद
सीनियर मेडिकल ऑफिसर- 01 पद
सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर- 02 पद
स्पेशलिस्ट (OB&GY) CEMONC- 02 पद
स्टाफ नर्स CEMONC- 02 पद
स्पेशलिस्ट FRU- 03 पद
O.T. टेक्नीशियन FRU- 02 पद
ओप्थाल्मिक सर्जन NPCB- 01 पद
पद के अनुसार आवश्यक शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गयी है जो इस प्रकार है- स्टाफ नर्स (CEMONC) के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी में मान्यता प्राप्त आन्ध्र प्रदेश नर्सिंग कौंसिल में रजिस्टर्ड संस्थान से डिग्री होना आवश्यक है. इस सम्बन्ध में अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
अन्य पदों हेतु आवेदन के लिए निर्धारित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत 11 जुलाई 2017 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
सरकारी नौकरी की नवीनतम अधिसूचनायें और सरकारी नौकरियों के लिए अध्ययन सामग्री, अध्ययन टिप्स और अभ्यास परीक्षा सेट प्राप्त करें
रक्षा मंत्रालय भर्ती 2017, ग्रुप सी के 6 पदों के लिए 13 जुलाई तक करें अप्लाई
HSSC, पंचकुला में कांस्टेबल के 5532 पदों के लिए 11 जुलाई तक करें अप्लाई
Comments