रिसर्च एंड एनिलिसिस विंग भारत की एक्सटर्नल इंटैलिजेंस एजेंसी हैं जिसका काम भारत के हितों की रक्षा करना है. खास तौर पर साइटिंफिक, सोशल इकोनॉमिक सहित अन्य महत्वपूर्ण हितों के लिए काम करना इसके प्रमुख उदेश्यों में शामिल हैं. रॉ विदेशों में सदिंग्ध गतिविधियों पर नज़र रख कर भारत की बाहरी हमलों से सुरक्षा करती हैं.
आईबी/ सीबीआई जहां देश के आंतरिक मामलों को सुलझाने में मदद करती हैं वहीं रॉ भारत के बाहरी मामलों को सुलझाती हैं. ऐसे कई लोग हैं जो इन रेपुटेड सर्विस में जाना तो चाहते हैं लेकिन सही जानकारी नहीं होने की वजह से वह अपना उद्देश्य पूरा नहीं कर पातें.
आपको बता दें कि रॉ में काफी अहम पोस्ट्स होती हैं जिनमें एनालिस्ट, रिसर्च एक्सपर्ट जैसी कई पोस्ट होती हैं. जिनके लिए आपका इन प्रमुख विभागों जैसे पुलिस,आर्मी,आईबी सहित अन्य ग्रेड ए सर्विस में होना जरूरी हैं. अगर आप उपर दी गई वीडियों को देखेंगे तो आपके सभी डाउट्स क्लियर हो जाएंगें. जिसमें एलिजिबिलिटी क्राइटैरिया से लेकर सिलेक्शन प्रोसेस तक हर चीज को क्लीयर तरीके से बताया गया है.
उम्मीद करते हैं उपर दी गई वीडियो आपको आपके लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद करेंगी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation