इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर (ACIO) के पद हेतु ACIO Grade II Tier-I Exam 2017 के लिए ऑनलाइन एग्जाम कॉल लेटर जारी कर दिया है. उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए 22 सितंबर 2017 से 15 अक्टूबर 2017 तक आधिकारिक साइट के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
इंटेलीजेंस ब्यूरो ने अगरतला, आइजवाल, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, इटानगर, जम्मू, कोहिमा, कोलकाता, लेह, लखनऊ, मेरठ, नागपुर, रांची, शिलाँग, शिमला, सिलीगुड़ी, अहमदाबाद, अमृतसर, भुवनेश्वर, चेन्नई, रायपुर, त्रिवेंद्रम, वाराणसी और विजयवाड़ा के विभिन्न केंद्रों के लिए एडमिट कार्ड जारी किए हैं. शेष परीक्षा केन्द्रों के लिए ब्यूरो द्वारा एडमिट कार्ड या कॉल लेटर जल्द ही अपडेट किए जाएंगे.
ब्यूरो, दो हिस्सों (यानी टियर -1 या टियर -2) में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर (ACIO) ग्रेड II के पद पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा. ब्यूरो 15 अक्टूबर 2017 को टियर -1 के लिए परीक्षा आयोजित करने जा रहा है और ब्यूरो 07 जनवरी 2018 को टियर -2 परीक्षा का आयोजन करेगा. साक्षात्कार की तारीख और अंतिम परिणाम के बारे में यथा समय सूचना जारी की जायेगी.
जो परीक्षार्थी IB ACIO Grade II Tier-I Exam 2017 के लिए आवेदन कर चुके हैं वे अपना पंजीकरण नंबर, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करके आधिकारिक साइट के माध्यम से एडमिट कार्ड या कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार A 4 के आकार के पेपर पर अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation