IBPS SO Mains Result 2021-22 जारी, यहां स्कोर कार्ड और कटऑफ चेक करें

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने CRP SPL XI के तहत स्पेशलिस्ट ऑफिसर SO (SO) के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किये गये मेन्स एग्जाम का रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया है,

Feb 15, 2022, 17:09 IST
IBPS SO Mains Result 2021
IBPS SO Mains Result 2021

IBPS SO Mains Result 2022 डाउनलोड: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने CRP SPL XI के तहत स्पेशलिस्ट ऑफिसर SO (SO) के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किये गये मेन्स एग्जाम का रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया है, जो 21 फरवरी 2022 तक उपलब्ध रहेगा. उम्मीदवार IBPS SO परिणाम आईबीपीएस की वेबसाइट यानी ibps.in पर  उपलब्ध आईबीपीएस एसओ मेन्स रिजल्ट लिंक पर क्लिक करके या सीधे नीचे दिए गए लिंक पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

IBPS एसओ भर्ती 2021 के तहत स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स के 1828 रिक्त पदों को भरा जाएगा.

हमने नीचे परीक्षा के लिए आईबीपीएस एएफओ मेन्स रिजल्ट, भर्ती के अगले चरण और अपेक्षित कट-ऑफ को डाउनलोड करने के लिए चरण प्रदान किए हैं:

IBPS SO मेन्स रिजल्ट 2022 कैसे डाउनलोड करें?
चरण 1: सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं. 
चरण 2: होमपेज पर 'सीआरपी एसपीएल-XI के लिए ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के अपने परिणाम की स्थिति देखने के लिए यहां क्लिक करें' लिंक पर क्लिक करें.
चरण 3: यह आपको नई विंडो पर रीडायरेक्ट करेगा जहां आपको प्रवेश करना होगा.
चरण 4: अपना पंजीकरण नंबर, जन्म तिथि, कैप्चा कोड दर्ज करें.
चरण 5: अब, सबमिट बटन पर क्लिक करें.
चरण 6: आईबीपीएस एसओ मेन्स रिजल्ट डाउनलोड करें.
आईबीपीएस एसओ मेन्स परीक्षा कट-ऑफ (अपेक्षित)

IBPS SO Mains Result Download Link

उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका के माध्यम से परीक्षा के लिए पोस्ट-वार और श्रेणी-वार कट-ऑफ देख सकते हैं: 

Name of the Post

EWS and General 

SC/ST/OBC/PWD

IT Officer 

12-13

9-10

Agriculture Field Officer 

24-25

20-21

Rajbhasa Adhikari 

3-24

20-21

HR/Personnel Officer 

19-20

14-15

Marketing Officer 

21-22

18-19

Law Officer 

18-19

14-15

Prashant Kumar is a content writer with 5+ years of experience in education and career domains. He has qualified UGC NET in History and was previously a faculty for IAS/PCS prep. He has earlier worked with Doordarshan & HT Media. At jagranjosh.com, Prashant creates real-time content for Govt Job Notifications and can be reached at prashant.kumar@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News