ICAR-नेशनल रिसर्च सेंटर ऑन पोमेग्रेनेट (NRCP) ने यंग प्रोफेशनल पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 29 दिसंबर 2017 को आयोजित किये जाने वाले वाक-इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
वाक-इन इंटरव्यू की तिथि- 29 दिसंबर 2017
पदों का विवरण:
यंग प्रोफेशनल II- 02 पद
यंग प्रोफेशनल I- 01 पद
शैक्षणिक योग्यता:
यंग प्रोफेशनल II- प्लांट बायोटेक्नोलॉजी/लाइफसाइंस विषय में कम से कम 50% अंको के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन.
अन्य पदों हेतु आवेदन के लिए निर्धारित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
आयु सीमा:
21-45वर्ष
आवेदन कैसे करें:
पात्र उम्मीदवार 29 नवंबर, 2017 को आईएनएआर- राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र, पोमोग्रेनेट , एनएच -65, सोलापुरपुणे राजमार्ग, केगाव, सोलापुर 413 255 पते पर आयोजित किये जाने वाले साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation