इंस्टीटयूट ऑफ डिफेंस स्टडीज एंड एनालिसिस (IDSA ने एसोसिएट फेलो के 6 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 22 मई 2017 तक अपने आवेदन भेज सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 22 मई 2017
पदों का विवरण:
• एसोसिएट फेलो - 06 पद
आयु सीमा:
48 वर्ष
शैक्षिक योग्यता:
क्रमशः 02, 03 या 04 साल के न्यूनतम शोध अनुभव के साथ पीएचडी या एम. फिल. की डिग्री (कम से कम बी +) या एमए डिग्री (कम से कम द्वितीय श्रेणी में)
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार विषय शीर्षक के साथ ई-मेल hr.idsa@nic.in. द्वारा दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी भेज सकते हैं - (केन्द्र का नाम उल्लिखित करें) और वैकल्पिक रूप से आवेदन की हार्ड कॉपी, मानव संसाधन सेल संस्थान रक्षा अध्ययन और विश्लेषण (आईडीएसए), 1, विकास एन्क्लेव, राव तुला राम मार्ग, दिल्ली कैन्ट, नई दिल्ली -110010 के पते पर भेज सकते हैं.
*
OPAL में 108 एग्जीक्यूटिव एवं नॉन एग्जीक्यूटिव पदों के लिए निकली वेकेंसी
सिंडिकेट बैंक में टेम्परेरी अटेंडेंट/पार्ट टाइम स्वीपर की 114 वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
पश्चिम बंगाल पुलिस में 259 नौकरियां, फॉरेस्ट गार्ड समेत विभिन्न पद, ऑनलाइन करें आवेदन
2200+ दिल्ली पुलिस+सीएपीएफ जॉब्स, सब-इंस्पेक्टर समेत विभिन्न पद, शीघ्र करें आवेदन
महाराष्ट्र पीएससी द्वारा सांख्यिकी अधिकारी सहित ग्रेड-बी के 38 पदों पर वेकेंसी, करें आवेदन
खुशखबरी! यूपी पुलिस में होगी हर साल 32000+ पदों पर भर्ती
Comments
All Comments (0)
Join the conversation