भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), रोहतक ने नियमित / प्रतिनियुक्ति या संविदात्मक आधार पर मुख्य कॉरपोरेट संबंध, कार्यालय सहायक,लेखाकार और अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 21अप्रैल2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
मुख्य कॉरपोरेट संबंध / कार्यालय सहायकके पदों हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास उपयुक्त अनुशासन में स्नातकोत्तर डिग्री और संबंधित क्षेत्र में एमबीए की डिग्री होनी चाहिए.
लेखाकारके पदों हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास वाणिज्य विषय में स्नातक डिग्री होनी चाहिए.
अन्य पदों के पात्रता-मानदंडों की जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें.
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन-पत्र 21 अप्रैल 2017को सायं 05:00 बजे तक मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम)रोहतक, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय परिसर, रोहतक– 124 001को भेज सकते हैं. अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने विधिवत भरे हुए आवेदन-पत्र अग्रिम रूप से personnel@iimrohtak.ac.in पर भी भेजें.
आधिकारिक अधिसूचना
महत्त्वपूर्ण तिथि :
•आवेदन करने की अंतिम तिथि : 21अप्रैल2017
पदों का सार :
पदों का नाम :
•मुख्य कॉरपोरेट संबंध – 01 पद
•वरिष्ठ इंजीनियर (सिविल) – 01 पद
•वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी – 01 पद
•प्रशासनिक अधिकारी (स्थापना और प्रशासन) – 01 पद
•लेखा अधिकारी – 01 पद
•पर्यवेक्षक (स्थापना और प्रशासन) – 01 पद
•सचिव (निदेशक के लिए)– 01 पद
•प्रोग्रामर – 01 पद
•लेखाकार – 02 पद
•सिस्टम सहायक – 01 पद
•कार्यालय सहायक – 01 पद
आयु-सीमा :
•मुख्य कॉरपोरेट संबंध / वरिष्ठ इंजीनियर (सिविल) : 58 वर्ष से कम.
•वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी : 40 से 50 वर्ष के बीच.
•प्रशासनिक अधिकारी (स्थापना और प्रशासन) : 35 से 45वर्ष के बीच.
•लेखा अधिकारी / पर्यवेक्षक (स्थापना और प्रशासन) / सचिव / प्रोग्रामर / लेखाकार / सिस्टमअसिस्टेंट : 40 वर्ष से अधिक नहीं.
•कार्यालय सहायक : 35 वर्ष से अधिक नहीं.
अपेक्षित अनुभव :
•मुख्य कॉरपोरेट संबंध: 20वर्ष.
•मुख्य कॉरपोरेट संबंध / वरिष्ठ इंजीनियर (सिविल) : Senior Engineer (Civil): 15 वर्ष.
•वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी : 10 वर्ष.
•प्रशासनिक अधिकारी (स्थापना और प्रशासन) : 07 वर्ष.
•लेखा अधिकारी / पर्यवेक्षक (स्थापना और प्रशासन) / सचिव / प्रोग्रामर/ कार्यालय सहायक : 05 वर्ष.
•लेखाकार / सिस्टमअसिस्टेंट : 03 वर्ष.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation