UP Board ने दो वर्ष पहले कक्षा 10वीं तथा 12वीं बोर्ड परीक्षा में पास होने के नियमों में बदलाव किए थे। लेकिन आज भी सही माईने में कई ऐसे छात्र हैं जो इन नियमों से सही तरीके से परिचित नहीं हैं. ऐसे में कई छात्र उत्तिर्ण होने के विषय में जानकारी प्राप्त करने विभाग के चक्कर लगाते नज़र आ रहे हैं.
नए नियमों के मुताबिक इंटर और हाईस्कूल के किसी एक विषय में फेल होने पर भी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हो सकता है.
बोर्ड एग्जाम के ख़तम होने के बाद, पेपर खराब होने तथा किसी एक विषय में अनुपस्थित रहे छात्र नए नियमों की जानकारी लेने शिक्षा भवन पहुंच रहे हैं. कई परीक्षार्थियों को तो यह भी पता नहीं है कि उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम प्रतिशत कितना होना चाहिए.
आइये जानते हैं कि UP Board के एग्जाम में पास होने के मापदंड क्या हैं:
1. हाईस्कूल में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक निर्धारित किया गया है. हाईस्कूल में छह विषय होते हैं, UP Board के नियमों के अनुसार यदि कोई परीक्षार्थी पांच विषयों में पास और किसी एक विषय में फेल होता है या फिर एक विषय के पेपर में अनुपस्थित रहता है तो भी वह पास माना जाएगा.
2. इसी प्रकार इंटर में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक निर्धारित किया गया है. अर्थात छात्रों को पास होने के लिए न्यूनतम अंक प्राप्त करना अनिवार्य है. UP Board कक्षा 12वीं में भी छात्र यदि सभी मुख्य विषय में से किसी एक विषय में यदि अनुपस्थित रहे हों या एग्जाम ख़राब गया हो तो वह भी उत्तिर्ण मने जायेंगे.
3. 10वीं या 12वीं कक्षा के एक या दो विषयों में विफल/fail हुवे छात्र, UP Board के official पोर्टल से कम्पार्टमेंट फॉर्म 2018 भर सकते हैं और परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण जानकारी:
यदि छात्र UP Board 10वीं तथा 12वीं के एग्जाम 2018 में दो से अधिक विषय में उत्तिर्ण नहीं हैं यानि की fail हैं तो वह इम्प्रूवमेंट या कम्पार्टमेंट की परीक्षा के लिए योग्य नहीं मने जायेंगे.
जीन छात्रों को UP Board 10वीं तथा 12वीं के एग्जाम 2018 के रिजल्ट घोषणा के बाद यह प्रतीत होता है कि उनके मार्क्स किसी विषय में उनके अपेक्षा के प्रति कम आए हैं तो वह उन विषयों के लिए इम्प्रूवमेंट का फॉर्म भर कर दुबारा उस विषय की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
यदि छात्र UP Board 10वीं तथा 12वीं के एग्जाम 2018 परीक्षा के रिजल्ट घोषणा के बाद प्रमुख सभी विषयों में से एक या दो विषय में उत्तिर्ण नहीं है तो वह कम्पार्टमेंट की परीक्षा के लिए फॉर्म भर कर दुबारा उन विषयों की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. लेकिन यह तभी संभव है जब छात्र केवल 2 विषयों में उत्तिर्ण नहीं हो. यदि कोई छात्र 2 से अधिक विषय में उत्तिर्ण नहीं है तो वह कम्पार्टमेंट की परीक्षा के योग्य नहीं माना जायेगा.
सभी विषयों में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम प्रतिशत लाना छात्रों के लिए अनिवार्य है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation