भारतीय सेना टीजीसी भर्ती 2021 अधिसूचना: भारतीय सेना ने जुलाई 2022 में शुरू होने वाले टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (टीजीसी-135) के माध्यम से इंडियन आर्मी में भर्ती के लिए joinindianarmy.nic.in पर अधिसूचना प्रकाशित किया है. भारतीय सेना टीजीसी 135 के लिए ऑनलाइन आवेदन 06 दिसंबर 2021 से 04 जनवरी 2022 तक उपलब्ध है.
भारतीय सेना में स्थायी कमीशन के लिए पाठ्यक्रम भारतीय सैन्य अकादमी (IMA), देहरादून में आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवार भारतीय सेना टीजीसी 135 भर्ती के सम्बन्ध में अधिक विवरण जैसे कि रिक्ति, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया आदि की जाँच इस आर्टिकल में कर सकते हैं.
भारतीय सेना टीजीसी 135 महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 06 दिसंबर 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 04 जनवरी 2022
भारतीय सेना टीजीसी 135 रिक्ति विवरण:
कुल पद - 40
सिविल/बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी - 09
आर्कीटेक्चर - 01
मेकेनिकल - 05
इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स - 03
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग / कंप्यूटर टेक्नोलॉजी / एम. एससी कंप्यूटर साइंस - 08
इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी - 03
इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन - 01
टेलीकम्युनिकेशन - 01
इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन - 02
एयरोनॉटिकल/एयरोस्पेस - 01
इलेक्ट्रॉनिक्स - 01
इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन / इंस्ट्रुमेंटेशन - 01
प्रोडक्शन - 01
इंडस्ट्रियल/इंडस्ट्रियल/मैन्युफैक्चरिंग/इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग और एमजीटी - 01
ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स - 01
ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग - 01
भारतीय सेना TGC 135 पात्रता मानदंड:
भारतीय सेना टीजीसी शैक्षिक योग्यता:
संबंधित स्ट्रीम में इंजीनियरिंग डिग्री.
इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष के उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं.
भारतीय सेना टीजीसी 135 आयु सीमा:
20 से 27 वर्ष
Indian Army TGC 135 Notification Download
Indian Army TGC 135 Online Application Link
भारतीय सेना टीजीसी 135 भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 06 दिसंबर 2021 से 04 जनवरी 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation