इसरो ने टेक्नीशियन, टाइपिस्ट, फार्मासिस्ट , ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल) सहित अन्य 42 पदों की भर्तीके लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 7 अगस्त 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
विज्ञापन सं. : वीएसएससी297
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन करने की अंतिम तिथि :7 अगस्त 2017.
पदों का विवरण :
- फार्मेसिस्ट-ए- 1 पद
- रेडियोग्राफर-ए- 1 पद
- हिंदी टाइपिस्ट- 1 पद
- ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल) -2 पद
- फायरमैन -1 पद
- कुक -5 पद
टेक्नीशियन – बी
- फिटर -13 पद
- इलेक्ट्रॉनिकमैकेनिक -6 पद
- इलेक्ट्रॉप्लेटरElectroplater -2 पद
- फोटोग्राफी -2 पद
- इलेक्ट्रीशियन-2 पद
- प्लंबर-2 पद
- कैमिकल ऑपरेटर(मेंटेनेंस मैकेनिक) -1 पद
- कैमिकल ऑपरेटर (अटेंडेंट ऑपरेटर) -1 पद
- एमआरएंडएसी -1 पद
- वेल्डर -1 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक/तकनीकी योग्यता और अनुभव :
फार्मेसिस्ट–ए : अभ्यर्थियों के पास फार्मेसी में डिप्लोमा होना चाहिए.
कुक : एसएसएलसी/एसएससी उत्तीर्ण होने के साथ समान क्षमता में पाँच वर्ष का अनुभव.
अन्य पदों के पात्रता-मानदंडों की जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें.
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा/स्किल/फिजिकल/एंड्यूरेंसटेस्ट में उनके निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 7 अगस्त 2017 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation