Jharkhand Board Result 2025: जल्द जारी होने वाला है 10वीं, 12वीं का रिजल्ट, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट

Apr 21, 2025, 16:51 IST

Jharkhand Board Result 2025: झारखंड बोर्ड के छात्रों का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है। पिछले रुझानों के अनुसार, बोर्ड अप्रैल में परिणाम घोषित कर सकता है। हालांकि बोर्ड की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बता दें कि पिछले साल 10वीं का रिजल्ट 19 अप्रैल को जारी किया गया था। परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद ही कम्पार्टमेंट एग्जाम की डेटशीट जारी की जाएगी। 

jharkhand board result 2025
jharkhand board result 2025

Jharkhand Board 10th, 12th Result 2025: झारखंड एकेडमिक काउंसिल अप्रैल 2025 में किसी भी समय JAC 10वीं-12वीं रिजल्ट 2025 प्रकाशित करेगा। झारखंड बोर्ड JAC कक्षा 10वी-12वीं रिजल्ट 2025 को jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर ऑनलाइन जारी करेगा। बोर्ड द्वारा जल्द ही JAC 10th-12th Result की तारीख और समय की घोषणा करने की उम्मीद है। छात्र रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करके JAC 10वीं रिजल्ट 2025 तक पहुंच सकते हैं। बोर्ड द्वारा नाम-वार JAC कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के रिजल्ट 2025 भी ऑनलाइन प्रदान किया जाता है।

JAC Board Result 2025 Latest Updates:-

 JAC Board Result Date: झारखंड बोर्ड10वीं- 12वीं का रिजल्ट कब आएगा?

छात्र झारखंड बोर्ड का रिजल्ट, SMS एवं वेबसाइट के जरिए चेक कर सकेंगे। अंदाजा लगाया जा रहा है कि रिजल्ट अप्रैल के आखिरी तक घोषित किए जा सकते हैं।

Update 03:17 pm (21 April 2025)

jac board result 2025: झारखंड बोर्ड एग्जाम रिजल्ट कैसे चेक करें?

छात्रों को JAC की ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाना होगा।  कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम के लिए JAC परिणाम पेज jacresults.com है। यदि कोई छात्र परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, तो वे पुनर्मूल्यांकन या कम्पार्टमेंट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Update 01:20 pm (21 April 2025)

www.jac.jharkhand.gov.in 2025: झारखंड 10th-12th का रिजल्ट कैसे देखें?

झारखंड बोर्ड परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्र, रिजल्ट का लिंक jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in एवं jharresults.nic.in पर एक्टिव होने के बाद रोल नंबर का उपयोग करके डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड कर पाएंगे।

Update 12:28 pm (21 April 2025)

Jharkhand Board Result 2025: कब हुई थी परीक्षा

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 11 फरवरी से 8 मार्च, 2025 तक आयोजित की गई थी। कक्षा 10वीं की परीक्षाएं सुबह के सत्र (सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक) और कक्षा 12 की परीक्षाएं दोपहर के सत्र (दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक) आयोजित की गई थी। 

Jharkhand Board Result 2025: JAC 10वीं-12वीं का रिजल्ट ऑनलाइन कैसे चेक करें?

स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाएं।

स्टेप 2: होमपेज पर, ‘Result of Annual Secondary Examination – 2025’ लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: JAC बोर्ड 10वीं/12वीं रिजल्ट 2025 लॉगिन पेज आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। वहां रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें।

स्टेप 4: आवश्यक विवरण सबमिट करें और JAC परिणाम 2025  10वीं/12वीं कक्षा स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी। 

स्टेप 5: सभी विवरणों को ध्यान से जांचें और 10वीं/12वीं रिजल्ट 2025 में ऑनलाइन jac nic में दिए गए विवरणों की सटीकता सुनिश्चित करें

स्टेप 6: JAC 10वीं/12वीं रिजल्ट 2025 डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ में उसका एक प्रिंट आउट निकाल लें।

Jharkhand Board 10th-12th Result 2025: झारखंड बोर्ड 10वीं-12वीं ग्रेडिंग सिस्टम की जांच करें

अंकों की सीमा
डिवीजन

75% और उससे अधिक

डिस्टिंक्शन

60% और उससे अधिक

फस्र्ट डिवीजन

45% से 60%

दूसरा डिवीजन

33% से 45%

तीसरा डिवीजन

Jharkhand Board 10th-12th Result 2025: SMS के जरिए चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1: RESULT JAC12/ JAC10 रोल कोड रोल नंबर के साथ एक मैसेज लिखें।

स्टेप 2: 56263 पर एक एसएमएस भेजें।

स्टेप 3: छात्रों को प्रत्येक विषय में उनके अंक अन्य विवरणों के साथ रिजल्ट आपके नंबर पर मिलेंगे।

 

Mahima Sharan
Mahima Sharan

Sub Editor

Mahima Sharan, working as a sub-editor at Jagran Josh, has graduated with a Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC). She has more than 3 years of experience working in electronic and digital media. She writes on education, current affairs, and general knowledge. She has previously worked with 'Haribhoomi' and 'Network 10' as a content writer. She can be reached at mahima.sharan@jagrannewmedia.com.

... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News