जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) ने कंबाइंड कॉम्पटेटिव (प्रीलिम्स) परीक्षा 2018 का परिणाम घोषित कर दिया है. परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवार जेकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके परिणाम चेक सकते हैं.
JKPSC कंबाइंड कॉम्पटेटिव प्रारंभिक परीक्षा 16 सितंबर 2018 को विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई. कुल 1750 उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए. यह सफल उम्मीदवार संयुक्त प्रतिस्पर्धी (मुख्य) परीक्षा 2018 में सम्मिलित हो सकेंगे.
प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को विस्तृत आवेदन पत्र डीएएफ (सीसीई-एम) ऑनलाइन भरना होगा और जम्मू-कश्मीर संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा 2018 के लिए ऑनलाइन ही जमा करना होगा. मुख्य परीक्षा फरवरी / मार्च में होगी -2019 में आयोजित किए जाने की संभावना है. डीएएफ आधिकारिक वेबसाइट पर 06 अक्टूबर 2018 से 30 अक्टूबर 2018 तक उपलब्ध होगा.
कंबाइंड कॉम्पटेटिव मुख्य परीक्षा 2018 के लिए ई-प्रवेश पत्र परीक्षा शुरू होने से 3 सप्ताह पहले आधिकारिक वेबसाइट पर आयोग द्वारा उपलब्ध करा दिए जाएँगे. जम्मू-कश्मीर संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा 2018 की पूरी प्रक्रिया खत्म हो जाने के बाद कट ऑफ अंक, उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाईट पर अपलोड की जाएगी.
उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना परिणाम देख सकते हैं.
जेकेपीएससी संयुक्त प्रतिस्पर्धी प्रीलिम्स परीक्षा 2018 परिणाम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation