गेट परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीवारों के लिए सरकारी नौकरियों की सर्च उतनी कठिन नहीं है जितनी प्रतीत होती हैं. सरकारी कंपनियों या पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग यूनिट्स की लिस्ट से आप इन कंपनियों में हर वर्ष निकलने वाली नौकरियों के लिए गेट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) इंजीनियरिंग क्षेत्र की प्रमुख परीक्षाओं में से एक है जिसे उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार विभिन्न पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स और निजी कंपनियों में निकलने वाली नौकरियों में आवेदन कर सकते हैं. गेट परीक्षा देश स्तर पर आयोजित की जाती है. गेट परीक्षा में अच्छे स्कोर पाने वाले उम्मीदवार प्रतिष्ठित संस्थानों में मास्टर डिग्री के प्रोग्राम (एमई/एमटेक) के कार्यक्रमों में भी दाखिला ले सकते हैं जो कि उनके कैरियर के निर्माण में काफी अहम होता है. विदेश में कई संस्थान, जैसे नान्यांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी इन सिंगापुर, गेट स्कोर के आधार पर दाखिला देते हैं.
गेट परीक्षा उत्तीर्ण करके नौकरी के लिए कहां आवेदन कर सकते हैं?
बहुत सी सरकारी कंपनियां और प्राइवेट कंपनियां गेट स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों को हायर करती हैं. इनमें से कई कंपिनयों ने गेट ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के साथ समझौता (एमओयू) किया है जिससे तहत ये कंपनियां गेट स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों के आवेदनों की स्क्रीनिंग करती हैं.
गेट स्कोर के आधार पर भर्ती करने वाली सरकारी कंपनियों की लिस्ट
कई सरकारी कंपनियां समय-समय पर गेट स्कोर के आधार पर नौकरियों के लिए आवेदन आमंत्रित करती रहती हैं, इनमें से कुछ प्रमुख हैं:
- बीपीसीएल
- एचपीसीएल
- आइओसीएल
- एनएचपीसीएल
- पीजीसीआइएल
- टीएचडीसी लिमिटेड
- बैंक नोट पेपर मिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
- एनएचएआइ
- एएआइ
- डीएमआरसी
- बिहार स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड
- बीईएल
- बीएचईएल
- एचएएल
- एनएएलसीओ
- डीआरडीओ
- एमपीपीटीसीएल
- मिढानी
- बीएआरसी
- एडिसिल
- राइट्स
- कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
- गेल
- एलएण्डटी बिल्ड इंडिया स्कॉलरशिप
- नेयवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन लिमिटेड
गेट परीक्षा के बाद नौकरियों के लिए आवेदन के अतिरिक्त अन्य संभावनाएं
गेट परीक्षा में अच्छे स्कोर प्राप्त करने के बाद, उम्मीदवार कई बेहतरीन शैक्षणिक संस्थानों में अपने पोस्ट-ग्रेजुएट प्रोग्राम में दाखिला ले सकते हैं और रिसर्च के क्षेत्र में भी जा सकते हैं. कई सरकारी एवं निजी कंपनियां इन शैक्षणिक संस्थानों में कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों को नौकरियों के ऑफर देती हैं. गेट परीक्षा उत्तीर्ण करके उम्मीदवार यूजीसी स्कॉलरशिप के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. कई संगठनों जैस इसरो, डीआरडीओ, बीएआरसी, सीएसआइआर, आइआइटी, आदि में जूनियर रिसर्च फेलो और सीनियर रिसर्च फेलो भी बन सकते हैं. गेट स्कोर के आधार पर उम्मीदवार साइंटिस्ट ‘सी’ ग्रेड नौकरियों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. वैलिड गेट स्कोर के माध्यम से टीचिंग जॉब के लिए आवेदन किया जा सकता है.
गेट परीक्षा के लिए आवेदन कैस करें?
गेट परीक्षा के लिए आवश्यक योग्यता
गेट परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में बैचलर्स डिग्री (10+2 के बाद चार वर्षीय या बीएससी/डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी के बाद तीन वर्षीय) होना चाहिए. इन पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष की परीक्षा में बैठ रहे उम्मीदवार भी गेट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. एमएचआरडी/यूपीएससी/एआइसीटीई से मान्यता प्राप्त बी. आर्क. (पांच वर्षीय प्रोग्राम), या साइंस में बैचलर्स डिग्री (पोस्ट-डिप्लोमा/10+2 के बाद चार वर्षीय) या साइंस/मैथमेटिक्स/स्टैटिस्टिक्स/कंप्यूटर एप्लीकेशन या समकक्ष में पोस्ट ग्रेजुएट या प्रोफेशनल सोसाइटीज से मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में पोस्ट-बीएससी मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम (चार वर्षीय) या इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में इंटीग्रेटेड मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम या ड्यूअल डिग्री प्रोग्राम या बीई/बीटेक/बीआर्क या समकक्ष योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भी गेट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
गेट परीक्षा के लिए आयु सीमा
गेट परीक्षा के लिए कोई भी अधिकतम आयु सीमा नहीं है.
गेट परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए चयन प्रक्रिया
गेट परीक्षा में दो सेक्शन होते हैं – जनरल एप्टीट्यूड और टेक्निकल + इंजीनियरिंग मैथमेटिक्स. परीक्षा नें कुल 65 प्रश्न होते हैं जिनके लिए कुल निर्धारित समय तीन घंटे (180 मिनट) है. प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय या मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चंस (एमसीक्यू) और न्यूमेरिकल आंसर टाइप (एनएटी) दोनो की तरह के प्रश्न होते हैं. गलत उत्तरों के लिए निगेटिव मार्किंग भी होती है. एमसीक्यू सेक्शन में एक अंक वाले प्रश्नों में हर एक गलत उत्तर के लिए 1/3 (.33) अंक और दो अंक वाले प्रश्नों में एक गलत उत्तर के लिए 2/3 (.66) अंक काटे जाते हैं. हालांकि, एनएटी वाले सेक्शन में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation