JSMDC, रांची ने माइंस मैनेजर (कोयला), माइंस मैनेजर (मेटल), मेडिकल ऑफिसर, सेफ्टी ऑफिसर (माइन), मैकेनिकल इंजीनियर, इलेक्ट्रीशियन और अन्य रिक्त पदों को भरने के लिए Notification जारी किए हैं. Eligible Candidates 4 नवंबर 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के अनुसार इन पोस्टों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
Apply करने की अंतिम तिथि: 14 नवंबर 2019
रिक्ति विवरण:
फर्स्ट क्लास माइंस मैनेजर (कोयला): 03 पद
सेकंड क्लास माइंस मैनेजर (कोयला): 05 पद
फर्स्ट क्लास माइंस मैनेजर (मेटल): 01 पद
सेकंड क्लास माइंस मैनेजर (मेटल): 01 पद
मेडिकल ऑफिसर: 01 पद
पर्सनल ऑफिसर (माइंस): 01 पद
पर्सनल सेक्रेटरी टू एम.डी : 01 पद
ओवरमैन: 02 पद
माइनिंग सरदार: 06 पद
मैकेनिकल इंजीनियर: 01 पद
इलेक्ट्रीशियन: 01 पद
फोरमैन: 02 पद
सर्वेयर (माइंस): 01 पद
मैगज़ीन क्लर्क: 01 पद
ड्रेसर: 01 पद
माइनिंग मेट: 10 पद
ब्लास्टर: 04 पद
इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर: 01 पद
एम्बुलेंस ड्राईवर: 01 पद
पात्रता मानदण्ड:
शैक्षणिक योग्यता:
माइंस मैनेजर - कोयला (फर्स्ट / सेकंड क्लास) : Candidates के पास माइनिंग इंजीनियरिंग में Degree के साथ DGMS द्वारा जारी फर्स्ट क्लास माइंस मैनेजर कोल कॉम्पीटेंसी सर्टिफिकेट.
फर्स्ट और सेकंड क्लास माइंस मैनेजर (मेटल): Candidates के पास माइनिंग इंजीनियरिंग में डिग्री के साथ DGMS द्वारा जारी फर्स्ट क्लास माइंस मैनेजर मेटल सर्टिफिकेट.
मेडिकल ऑफिसर: Candidates के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS की डिग्री के साथ न्यूनतम 05 वर्ष का पोस्ट क्वालिफिकेशन Experience होना चाहिए.
सेफ्टी ऑफिसर (माइन):Candidates के पास माइनिंग इंजीनियरिंग में डिग्री के साथ DGMS द्वारा जारी फर्स्ट क्लास माइंस मैनेजर कोल कॉम्पीटेंसी सर्टिफिकेट होना चाहिए.
पर्सनल सेक्रेटरी (एम.डी) : Candidates के पास ग्रेजुएट डिग्री के साथ 100 शब्द प्रति मिनट शॉर्टहैंड राइटिंग. अंग्रेजी में 40 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 35 शब्द प्रति मिनट शॉर्टहैंड राइटिंग की स्पीड होनी चाहिए.
मैकेनिकल इंजीनियर: Candidates के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से Mechanical Engineering में डिग्री होनी चाहिए.
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए Notification Link PDF पर क्लिक करें.
इसे भी पढ़ें-
टॉप 5 जॉब्स: PGIMER, ECIL, KELTRON, C-DAC एवं अन्य संगठनों में निकली सरकारी नौकरियां
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
अन्य सरकारी नौकरियां-
JRHMS भर्ती 2019: 129 विभिन्न पदों के लिए अधिसूचित, 24 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन करें
रेलवे व्हील फैक्ट्री (RWF) भर्ती 2019: 192 ट्रेड अप्रेंटिस पदों के लिए करें आवेदन
ESIC, दिल्ली भर्ती 2019: 75 सीनियर रेजिडेंट पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू
आवेदन कैसे करें:
Eligible Candidates को अपने आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप के अनुसार ''मैनेजिंग डायरेक्टर, झारखंड स्टेट मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड, खानि निगम भवन, नेपाल हाउस एरिया, डोरंडा, रांची -834002 (झारखंड) के Address पर अधिकतम 14 नवंबर 2019 तक या इससे पहले भेजने की आवश्यकता है. उम्मीदवार JSMDC की वेबसाइट https://www.jsmdc.in से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation