केरल PSC (लोक सेवा आयोग) ने फैकल्टी और नॉन फैकल्टी के 66 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार 02 अगस्त 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 02 अगस्त 2017
केरल PSC में पदों का विवरण:
• ईएनटी में असिस्टेंट प्रोफेसर - 03 पद
• असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) - 01 पद
• ऑडियोलॉजिस्ट और स्पीच पैथोलॉजिस्ट - 01 पद
• असिस्टेंट इंजीनियर (विद्युत) - 02 पद
• परिवीक्षा अधिकारी जीआर- 08 - पद
• जिला कार्यकारी अधिकारी / अतिरिक्त जिला कार्यकारी अधिकारी - 01 पद
• स्वास्थ्य सेवा - 01 पद
• लोअर डिवीजन क्लर्क (जनरल श्रेणी हांटेक्स) - 07 पद
• लोअर डिवीजन क्लर्क (सोसायटी श्रेणी हांटेक्स)
• फिटर- 01 पद
• जूनियर लैब असिस्टेंट - 02 पद
• गणित में लेक्चरर - 02 पद
• वरिष्ठ अधीक्षक / निरीक्षक / विकास अधिकारी / लेखा अधिकारी - 01 पद
• उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिक्षक राजनीति विज्ञान -08 पद
• गणित में लेक्चरर - 14 पद
• गणित में लेक्चरर - 01 पद
• संस्कृत में लेक्चरर (ज्योतिषाचार्य) - 01 पद
• नृत्य में लेक्चरर (केरल नाट्यम) - 01 पद
• कमर्शियल प्रैक्टिस में लेक्चरर - 01 पद
• वोकेशनल टीचर - कॉस्मेटोलॉजी और ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट- 01 पद
• पशु चिकित्सा सर्जन जीआरआई-01 पद
• सांख्यिकीय असिस्टेंट ग्रेड - II / सांख्यिकी जांचकर्ता ग्रेड - II / कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड - II - 01 पद
• फार्मासिस्ट ग्रेड -2 (आयुर्वेद) - 04 पद
• लोअर डिवीजन क्लर्क (केवल भूत पूर्व सैनिक पुरुष) -01 पद
• वार्डर चालक - 01 पद
फैकल्टी और नॉन फैकल्टी के पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में स्नातक / स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की हो. (उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना देख सकते हैं.)
केरल PSC में फैकल्टी और नॉन फैकल्टी के पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
इच्छुक उम्मीदवार 2 अगस्त 2017 तक केरल लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना पंजीकरण कर सकते हैं.
35000+ क्लर्क, MTS, कॉन्स्टेबल, स्टेनोग्राफर, नर्स एवं अन्य ग्रुप-सी की वेकेंसी, मौका निकल न जाए
केरल TET 2017 नोटिफिकेशन; 17 जुलाई तक करें अप्लाई
10 वीं पास के लिए टॉप 10 जॉब्स; 20000+ रिक्तियां- कांस्टेबल, ASI,फॉरेस्ट गार्ड,असिस्टेंट तथा अन्य
RRI भर्ती 2017, अनुसंधान सहायक के 10 पदों के लिए 7 अगस्त तक करें अप्लाई
CSIR NBRI में साइंटिस्ट पदों पर निकली है वेकेंसी, 11 अगस्त तक करें आवेदन
ONGC असम में मेडिकल ऑफिसर की निकली है वेकेंसी, जल्द करें आवेदन
7000+असिस्टेंट टीचर जॉब्स: अगर टीचिंग में करियर बनाना है तो 15 जुलाई तक करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation