भारत के निरंतर विकसित होते हुए राज्य उत्तर प्रदेश (UP) में सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए यह एक अच्छी खबर है कि योगी सरकार के नेतृत्व में जहां एक ओर UP में कई विकास योजनाओं पर सरकारी विभाग कार्य कर रहे हैं, वहीँ दूसरी ओर इस समय UP के कई सरकारी विभागों और संस्थानों में कुल 575 पदों के लिए वेकेंसी निकली है.
UP में हाल ही में मौजूद सरकारी नौकरियों में से कुछ महत्वपूर्ण नौकरियों का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है:
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की दो अलग जॉब अधिसूचनाओं में से एक में PGT सहित अन्य 179 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं और दूसरी जॉब अधिसूचना में टीचिंग और नॉन टीचिंग 43 पदों के लिए योग्य उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. इसी प्रकार, इलाहाबाद हाई कोर्ट में लॉ क्लर्क के कुल 95 पदों के लिए वेकेंसी निकली है और THDC इंडिया लिमिटेड में कंप्यूटर ऑपरेटर सहित अन्य 45 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. उक्त जॉब अधिसूचनाओं सहित अन्य पदों का विस्तृत विवरण उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक्स से देख सकते हैं.
एक अच्छी सरकारी नौकरी प्राप्त करने के इच्छुक युवा, चाहे वे 10 वीं/ 12 वीं कक्षा पास हैं या फिर उन्होंने किसी विषय में ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री/ डिप्लोमा या कोई अन्य तकनीकी योग्यता हासिल की है, वे सभी उम्मीदवार UP के कई सरकारी विभागों और संस्थानों में 575 पदों के लिए जून और जुलाई के माह में अपनी योग्यता और रूचि के अनुसार अपने आवेदन भेज सकते हैं.
जैसे कि हम सभी को यह बात अच्छी तरह से पता है कि किसी भी वेकेंसी की ड्यूटी के अनुसार ही उस पद के लिए चयन प्रक्रिया निर्धारित की जाती है और इसलिये सभी विभाग और सस्थान अपने रिक्त पदों पर भर्ती करते समय अपने विभाग/ संस्थान की आवश्यकताओं के अनुसार योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा/ इंटरव्यू या लिखित परीक्षा और इंटरव्यू दोनों का आयोजन करते हैं. अतः जागरण जोश की ओर से हमारा आपसे अनुरोध है कि नीचे दिए गए लिंक्स को अच्छी तरह पढ़ कर अपनी योग्यता और रूचि के अनुसार शीघ्र ही अपने आवेदन भेज दें ताकि उन्हें परीक्षा या इंटरव्यू की तैयारी करने के लिए पूरा समय प्राप्त हो. नीचे दी गई सभी वेकेंसियों के लिए आवेदन भेजने की अंतिम तिथि जून/ जुलाई, 2017 के माह तक है.
UP में लेटेस्ट सरकारी नौकरियां: महत्वपूर्ण लिंक यहां देखें
UPRVUNL भर्ती 2017, जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के 05 पदों के लिए 25 जून को होगा इंटरव्यू
UPUMS में OT/एनेस्थीसिया टेक्नीशियन पदों के लिए 15 जून तक करें आवेदन
BECIL भर्ती 2017, ग्रेजुएट अपरेंटिस और तकनीशियन अपेंटिस के 06 पदों के लिए निकली वेकेंसी
HSCC (इंडिया) लिमिटेड में महाप्रबंधक, सीनियर प्रबंधक और अन्य 53 पदों हेतु 28 जून तक आवेदन आमंत्रित
NJILOMD में परियोजना तकनीशियन और अन्य 11 पदों के लिए निकली वेकेंसी
रक्षा मंत्रालय (डीजीक्यूए) भर्ती 2017, एमटीएस के 4 पदों के लिए 24 जून तक करें अप्लाई
ICAR-NBFGR भर्ती 2017, एसआरएफ और तकनीकी सहायक के 04 पदों के लिए 15 जून को है इंटरव्यू
ईसीएचएस में मेडिकल ऑफिसर के 2 पदों के लिए करें आवेदन
IPC भर्ती 2017, वैज्ञानिक सहायक के 15 पदों के लिए 18 जुलाई तक भेजें आवेदन
डायरेक्टरेट ऑफ स्कूल एजूकेशन एएमयू, अलीगढ़ में पीजीटी सहित अन्य 179 पदों के लिए करें आवेदन
पवन हंस लिमिटेड में कैडेट पायलट की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
कंट्रोलर ऑफ़ डिफेन्स एकाउंट्स में कैंटीन अटेंडेंट की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
AMU में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के 43 पदों के लिए करें आवेदन
वसंत कन्या महाविद्यालय, वाराणसी में जूनियर असिस्टेंट एवं अन्य वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
MMU में शिक्षण के 41 पदों के लिए निकली वेकेंसी, 16 जून तक करें अप्लाई
IWAI में सहायक निदेशक और तकनीकी सहायक के 10 पदों के लिए 31 जुलाई तक करें अप्लाई
इलाहाबाद हाई कोर्ट में निकली लॉ क्लर्क पदों की 95 वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, गाजियाबाद में करें जूनियर असिस्टेंट के 09 पदों के लिए अप्लाई
THDC इंडिया लिमिटेड में कंप्यूटर ऑपरेटर सहित अन्य के लिए 45 पदों के लिए करें अप्लाई
बीयू, झाँसी में सहायक प्रोफेसर, प्रोफेसर और अन्य 20 पदों के लिए 11 जून तक करें अप्लाई
NSEZ में प्रिवेंटिव आफिसर, असिस्टेंट एवं अन्य पदों की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
कुछ अन्य महत्वपूर्ण लिंक:
हाई कोर्ट में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 2900+ पदों के लिए आज ही करें आवेदन
एम्स, भोपाल में 59 नॉन फैकल्टी पदों के लिए 2 जुलाई तक करें अप्लाई
राजा मानसिंह तोमर संगीत और कला विश्वविद्यालय में 10 टीचिंग पदों की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल ने ASI सहित अन्य 14088 पदों के लिए निकाली वेकेंसी
जिला मजिस्ट्रेट, दीनाजपुर ने विलेज रिसोर्स पर्सन के 170 पदों के लिए निकाली वेकेंसी
OPSC में लेक्चरर के 42 पदों के लिए 9 जून तक करें आवेदन
MGCUB भर्ती 2017, प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसरों और अन्य 34 पदों के लिए 27 जून तक करें अप्लाई
HARSAC में प्रोजेक्ट फेलो सहित अन्य 21 पदों के लिए करें आवेदन
राजस्थान में लेटेस्ट सरकारी नौकरियां, राजस्थान विश्वविद्यालय सहित अन्य विभागों में 550 से अधिक पद
RIE में शिक्षण, तकनीकी और लिपिक के 80 पदों के लिए करें आवेदन
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल ने सब-इंजीनियर एवं अन्य 1021 पदों के लिए निकाली वेकेंसी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation