उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET Results 2017) 2017 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. वह अभ्यर्थी जो परीक्षा में सम्मिलित हुए थे वो आधिकारिक वेबसाइट www.upbasiceduboard.gov.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.
यह परीक्षा उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) द्वारा 15 अक्तूबर को 2017 को आयोजित की गई थी. परीक्षा में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल स्तर की परीक्षा क्रमश: दो पालियों सुबह 10 से 12.30 और 2.30 से 5 बजे तक आयोजित की गई थी.
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET Results 2017) 2017 परीक्षा परिणाम जानने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाएं
इसके बाद दिेए गए लिंक UPTET 2017 Results पर क्लिक करें.
इससे पहले, उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर UPTET एग्जाम की आंसर की और संशोधित आंसर की प्रकाशित की थी. आंसर की को देखने और डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2017 थी.
एक अग्रणी दैनिक में उत्तर प्रदेश एग्जाम रेगुलेटरी अथॉरिटी के सचिव के बयान के मुताबिक यह उम्मीद की गई थी कि UPTET 2017 का रिजल्ट 30 नवंबर 2017 को घोषित किया जायेगा. यह UPTET 2017 एग्जाम 15 अक्टूबर 2017 को उत्तर प्रदेश राज्य के विभिन्न केंद्रों में आयोजित किया गया था और करीब 9.76 लाख उम्मीदवारों ने यह एग्जाम दिया था.
जिन उम्मीदवारों ने उक्त एग्जाम दिया है वे कुछ आसान स्टेप्स का पालन करके आधिकारिक वेबसाइट पर अपने UPTET 2017 रिजल्ट देख सकते हैं. उम्मीदवार निम्नलिखित तरीके से अपने रिजल्ट देख सकते हैं.
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- UPTET 2017 के रिजल्ट पर जायें
- आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और
- सबमिट करें और अपना रिजल्ट देखें
उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए अपने स्कोर कार्ड का प्रिंटआउट ले सकते हैं और किसी भी ऑब्जेक्शन के मामले में उसे इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
UPTET 2017 के रिजल्ट से लगभग 10 लाख उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा, जिन्हें प्राइमरी और अपर प्राइमरी लेवल के लिए UPTET का सर्टिफिकेट चाहिये. जो उम्मीदवार UPTET एग्जाम के पेपर – I में सफल होते हैं, वे कक्षा 1 से 5 वीं कक्षा को पढ़ाने के पात्र होते हैं और जो UPTET एग्जाम के पेपर – II में सफल होते हैं, वे कक्षा 6 से 8 वीं कक्षा को पढ़ाने के पात्र होते हैं. UPTET 2017 एग्जाम में कुल 3,49,192 उम्मीदवारों ने प्राइमरी लेवल का एग्जाम और कुल 6, 27,568 उम्मीदवारों ने अपर प्राइमरी लेवल का एग्जाम दिया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation