मैंगनीज ऑर (इंडिया) लिमिटेड (मॉयल), नागपुर ने प्रबंधक (चिकित्सा सेवा), एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (भूविज्ञान), सीनियर प्रबंधक (भूविज्ञान) और प्रबंधक (सुरक्षा) के 13 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. प्रबंधक (चिकित्सा सेवा) पद के लिए पात्र उम्मीदवार 20 अगस्त 2017 को सुबह 11:00 बजे साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं और शेष पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 4 सितंबर 2017 तक निर्धारित फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
• प्रबंधक (चिकित्सा सेवा) के पद के लिए साक्षात्कार की तिथि: 20 अगस्त 2017
• शेष पदों के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करने की अंतिम तिथि: 4 सितंबर 2017
मैंगनीज ऑर (इंडिया) लिमिटेड, नागपुर में पदों का विवरण:
1. प्रबंधक (चिकित्सा सेवा): 8 पद
2. एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (भूविज्ञान): 3 पद
3. सीनियर प्रबंधक (भूविज्ञान): 1 पद
4. प्रबंधक (सुरक्षा): 1 पद
प्रबंधक, एग्जीक्यूटिव ट्रेनी एवं सीनियर प्रबंधक के पद के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव:
उम्मीदवार ने किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से सम्बंधित विषय में ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की हो. उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देखें.
प्रबंधक, एग्जीक्यूटिव ट्रेनी एवं सीनियर प्रबंधक के पद के लिए आयु सीमा:
• प्रबंधक (चिकित्सा सेवा) और सीनियर प्रबंधक (भूविज्ञान) के लिए अधिकतम 35 वर्ष
• एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (भूविज्ञान) और प्रबंधक (सुरक्षा) के लिए अधिकतम 30 वर्ष
मॉयल में प्रबंधक, एग्जीक्यूटिव ट्रेनी एवं सीनियर प्रबंधक के पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
• प्रबंधक (चिकित्सा सेवा) के पद के लिए पात्र उम्मीदवार 20 अगस्त 2017 को सुबह 11:00 बजे सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ, मॉयल लिमिटेड, मोइल भवन, 1-ए काटोल रोड, नागपुर – 440013 के पते पर साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं.
• शेष पदों के लिए पात्र उम्मीदवार निर्धारित फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं और सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने भरे हुए आवेदन फॉर्म, सीनियर उप महाप्रबंधक (पर्सनल), भर्ती सेल, एमओआईएल लिमिटेड, एमओआईएल भवन, 1-ए, काटोल रोड, नागपुर -440013 के पते पर 4 सितंबर 2017 तक भेज सकते हैं.
प्रबंधक, एग्जीक्यूटिव ट्रेनी एवं सीनियर प्रबंधक के पद के लिए आवेदन शुल्क:
• सामान्य उम्मीदवार: रु.100 / -
• एससी / एसटी / पीएच उम्मीदवार: शून्य
अब देखें सरकारी नौकरी हमारे रोजगार बुलेटिन से...
20000+ डिफेन्स एवं पुलिस जॉब्स: युवाओं के लिए अगस्त माह सुनहरा मौका लेकर आया है, जल्द करें आवेदन
वन रक्षक बनने का मौका , 1218 वेकेंसी, 12वीं पास पायें 80 हजार तक वेतन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation