मरीन प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट डेवलपमेंट अथॉरिटी (एमपीईडीए) ने ट्रेनी एनालिस्ट के रिक्त 12 पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू कार्यक्रम घोषित किया है. पात्र उम्मीदवार 24, 26, 27 और 30 अक्टूबर 2017 को आयोजित होने वाले इंटरव्यू में हिस्सा ले सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां:
इंटरव्यू की तिथियां : 24, 26, 27 और 30 अक्टूबर 2017
रिक्ति विवरण और स्थान
- भुवनेश्वर: 02 पद
- भीमवरम: 03 पद
- नेल्लोर: 03 पद
- कोच्चि: 04 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
उम्मिद्वार को इन विषयों में एम. एससी होना चाहिए- केमिस्ट्री / एनालिटिकल केमिस्ट्री/ फिजिकल केमिस्ट्री / पॉलिमर केमिस्ट्री / एप्लाइड कैमिस्ट्री / फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री / हाइड्रोकेमेस्ट्री / बायो एनालिटिकल साइंस / बायो केमिस्ट्री / इंडस्ट्रियल बायो टेक्नोलोजी / बायो टेक्नोलोजी.
आयु सीमा: 35 वर्ष से कम
आवेदन कैसे करें:
इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार वर्णित कार्यक्रम के अनुसार इन तिथियों पर आयोजित वाले इंटरव्यू में हिस्सा ले सकते हैं-24, 26, 27 और 30 अक्टूबर 2017. इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation